Son and Daughter in law killed old age mother in Nawada Bihar बीवी की बातों में आकर कातिल बना पति, बेटे-बहू ने मिलकर बूढ़ी मां को मार डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSon and Daughter in law killed old age mother in Nawada Bihar

बीवी की बातों में आकर कातिल बना पति, बेटे-बहू ने मिलकर बूढ़ी मां को मार डाला

नवादा जिले के नरहट में बेटे और बहू ने मिलकर बूढ़ी मां की ईंट से पीटकर हत्या कर दी। दोनों मां के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जा रहे थे, तभी पुलिस वहां पहुंच गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवादाThu, 13 March 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
बीवी की बातों में आकर कातिल बना पति, बेटे-बहू ने मिलकर बूढ़ी मां को मार डाला

बिहार के नवादा जिले में एक बुजुर्ग महिला की उसके बेटे और बहू द्वारा हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी की बातों में आकर पति हत्यारा बन गया। शख्स ने बीवी के साथ मिलकर अपनी बूढ़ी मां की ही हत्या कर दी। रिश्तों को शर्मसार करने देने वाली यह वारदात जिले के नरहट थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव की है। हत्या के बाद मां के शव को बेटे और बहू गुरुवार को अंतिम संस्कार करने ले जा रहे थे, तभी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने श्मशान घाट से ही शव को कब्जे में ले लिया।

मृतका की पहचान वाजितपुर गांव निवासी शैला देवी (61) पत्नी रूपलाल यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त महिला घर के बाहर गोइठा ठोक रही थी। इसी बीच उसके बेटे कमलेश यादव एवं बहू सीमा देवी ने जायदाद में हिस्से की मांग की। उन्होंने महिला से गाली-गलौज शुरू कर दी। शैला देवी ने जब बेटे एवं बहू की बातों का विरोध किया, तो दोनों ने उसके सिर पर गंभीर रूप से वार कर दिया। मां बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।

अंतिम संस्कार करने जा रहे थे

मां की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही आरोपी कमलेश यादव एवं बहू सीमा देवी शव को लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट जाने लगे। इसी बीच पिता रूपलाल यादव ने अपनी बेटी सिम्पी कुमारी को फोन से घटना की सूचना अपने बड़े बेटे को दी। बड़े बेटे रविंद्र यादव ने तुरंत नरहट थाने की पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को श्मशान घाट से ही बरामद कर लिया।

ये भी पढ़ें:पति की हत्या में पत्नी और साली गिरफ्तार, चार बच्चों की मां का युवक से था अफेयर

शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद कागजी कार्यवाही कर बॉडी परिजन को सौंप दी गई। घटना के बाद से बेटे और बहू दोनों फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पिता के बयान पर बेटे-बहू पर केस दर्ज

इस मामले में पिता रूपलाल यादव के बयान पर नरहट थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई। दर्ज कांड संख्या- 92/25 में उसके मंझले बेटे कमलेश यादव एवं उसकी पत्नी सीमा देवी को आरोपी बनाया है। रूपलाल के मुताबिक उसे तीन बेटे हैं। तीनों बाहर रहकर कमाकर अपना जीवन यापन करते हैं। कमलेश अभी कुछ ही दिनों पूर्व घर लौटा था। वह अक्सर मां एवं पिता से हिस्सा को लेकर गाली-गलौज एवं मारपीट करता रहता था। घटना के दिन कमलेश एवं उसकी पत्नी सीमा दोनों मां से भिड़ गए। इस दौरान दोनों ने ईंट से मां के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर गिर गईं।