PACS President Manish kumar singh murder in Vaishali of Bihar Bihar: वैशाली में पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़PACS President Manish kumar singh murder in Vaishali of Bihar

Bihar: वैशाली में पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

महुआ-हाजीपुर मार्ग के कन्हौली पाता के पास कुत्तुबपुर शाहमल में दरवाजे पर चाय पी रहे पैक्स अध्यक्ष को दिन-दहाड़े गोलियों से भून डाला। दो अपाचे बाइक पर सवार नकाबपोश चार सशस्त्र अपराधियों ने घटना को...

Malay Ojha हाजीपुर हिन्दुस्तान टीम, Fri, 3 Jan 2020 09:24 AM
share Share
Follow Us on
Bihar: वैशाली में पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

महुआ-हाजीपुर मार्ग के कन्हौली पाता के पास कुत्तुबपुर शाहमल में दरवाजे पर चाय पी रहे पैक्स अध्यक्ष को दिन-दहाड़े गोलियों से भून डाला। दो अपाचे बाइक पर सवार नकाबपोश चार सशस्त्र अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को करीब छह गोिलयां मारीं, जिसमें तीन गोली उन्हें सिर और आस-पास में लगी और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। हालांकि लोग उन्हें पहले महुआ निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना गुरुवार की पूर्वाह्न करीब 10:15 बजे के आसपास हुई।

जानकारी के अनुसार कन्हौली विशनपरसी पंचायत के कुत्तुबपुर शाहमल निवासी निवासी स्व. सुवंश सिंह के पुत्र 35 वर्षीय मनीष कुमार सिंह कुछ लोगों के साथ चाय पी रहे थे। इसी बीच दो अपाचे बाइक पर चार नकाबपोश अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां उन पर बरसाना शुरू कर दिया। जब तक लोग कुछ समझते तब तक अपराधियों ने छह गोली दाग दी। तीन गोली उनके सिर और आसपास लगी। लोग कुछ समझते और कर पाते तब तक अपराधी वहां से हथियार लहराते हुए महुआ की ओर निकल भागे।

हालांकि एक आल्टो सवार पति-पत्नी ने दिलेरी दिखाई और अपराधियों को पीछा किया, लेकिन वे मार्ग बदलकर फुलवरिया गांव के रास्ते पूरब दिशा की ओर भाग निकले। उधर, गोली लगने के बाद कुर्सी से गिरे कन्हौली के पैक्स अध्यक्ष सह पंसस मनीष कुमार सिंह को लोगों ने आनन-फानन में महुआ मंगरू चौक के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोग शव को घर ले आए। बताया गया कि घर पर पैक्स अध्यक्ष का शव कुछ देर रखने के बाद लोगों को शव में कंपन महसूस हुई तो फिर हाजीपुर इलाज के लिए वे लोग लेकर गए, लेकिन वहां पर भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में लोग शव हाजीपुर से लेकर आए और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।

घटना के बाद लोगों ने छह घंटे तक किया रोड जाम
गोली मारकर हत्या की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने महुआ-हाजीपुर मार्ग को कन्हौली पाता में कुत्तुबपुर शामल गांव में मृतक के घर के पास ही जाम लगा दिया। सड़क जाम के दौरान यहां लोगों ने कोई उपद्रव नहीं किया। लोगों का कहना था कि जब घर पर चढ़कर अपराधी दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दे रहे हैं, तो पुलिस किस काम की है। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस गश्त नहीं करती है। अगर पुलिस की गश्ती होती, तो शायद अपराधी इस तरह से अपराध की घटना को अंजाम नहीं दे पाते। घटना की खबर सुनकर कन्हौली, फुलवरिया, कुत्तुबपुर, सैदपुर, मांसीपुर, सिंहपुर, मानपुरा, गोरीगामा, कढ़निया आदि एक दर्जन गांव के सैकड़ों हजारों लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस के अलावा चार खोखा बरामद किया है। उधर, पुलिस ने शाम 4:15 बजे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेजा। इसके बाद गाड़ियों की परिचालन शुरू हो सका।

घटना से परिजनों में मचा कोहराम
कन्हौली के कुत्तुबपुर शाहमल गांव वासियों के लिए गुरुवार काला दिन साबित हुआ। मृतक मनीष की तीन बहन और दो भाई हैं। जब भाई की मौत की सूचना बहन रिंकू, नूतन और रीना को ससुराल में मिली तो वे भागी-भागी पहुंचीं और भाई के शव पर सिर पटक-पटक कर विलाप करने लगी। उनके विलाप से वहां मौजूद भीड़ गमगीन हो गई। मृतक की पत्नी गूंजा तो होश-हवाश खो बैठी है। वह सदमें में है। गूंजा की शादी करीब डेढ़ दशक पूर्व हुई थी पर संतान नहीं हुई थी। गूंजा पिछली बार कन्हौली विशनपसी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद से जीती थी और बाद में पति मनीष ने अपना नामांकन किया और वे वर्तमान में उक्त पद पर थे। मृतक की मां सावित्री देवी, भाई सुधीर और मुन्ना बाहर निजी कंपनी में मजदूरी करते हैं। यह मनहूस खबर सुनकर वे घर चल दिए हैं।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
अपराधियों की पहचान हो गई है। घटना का कारण चुनाव विवाद से लेकर अन्य विवाद हो सकता है। पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे। दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधी गांव से ही होकर भागे हैं। उन्हें गांव की सड़कों के बारे में पूरी जानकारी थी, इससे बहुत बात का खुलासा भी हो जाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों से पूरी जानकारी ली जा रही है। घटना के समय चार लोग थे और उनसे कई बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी। परिजन के बयान पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
- कृष्णानंद झा, थानाध्यक्ष महुआ