बिहार में लॉज में छात्र की मौत से सनसनी, परिजनों ने लगाया मर्डर का आरोप
- सहरसा जिले में सदर थाना क्षेत्र के लक्षमीनिया चौक समीप लाॅज में रह कर पढ़ाई करने वाले ललटू कुमार यादव की मौत हो गई। ललटू कुमार मधेपुरा जिले के घैलाढ प्रखंड अंतर्गत झिटकिया पतराहा का रहने वाला था। मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

बिहार में लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले एक छात्र की मौत के बाद सनसनी फैल गई है। परिजनों ने छात्र की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। मामला सहरसा जिले का है। सहरसा जिले में सदर थाना क्षेत्र के लक्षमीनिया चौक समीप लाॅज में रह कर पढ़ाई करने वाले ललटू कुमार यादव की मौत हो गई। ललटू कुमार मधेपुरा जिले के घैलाढ प्रखंड अंतर्गत झिटकिया पतराहा का रहने वाला था। मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया। मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सथर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन की है। मौके पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सुसाइड या हत्या का खुलासा होगा। परिजनों के शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।