आतंकी घटना के दोषियों को मिले फांसी की सजा
सुपौल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को महावीर चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च का आयोजन जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता और कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजनारायण गुप्ता के नेतृत्व में हुआ।...

सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय परिसर से गुरुवार की शाम पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता व कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजनारायण गुप्ता के अगुवाई में कांग्रेस कार्यालय से महावीर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च के दौरान कार्यकर्ता आतंकी घटना के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना की कड़ी निंदा की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अमानवीय घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया है। मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव अनोखा देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष विमल कुमार यादव, मन्नित रहमानी, महिला जिलाध्यक्ष स्वाति मंडल, जय प्रकाश चौधरी, जितेंद्र कुमार झा, जिला प्रभारी ज्योति खन्ना,पीतांबर पाठक, कृष्ण मोहन झा, सुभाष सिंह, बदरुद्दीन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।