सुपौल : नेपाल जाने वाले लोगों को जगह-जगह नहीं चुकाना पड़ेगा टैक्स
नेपाल घूमने वाले पर्यटकों के लिए एकीकृत टैक्स प्रणाली शुरू की गई है। कोसी प्रदेश के पर्यटन मंत्री सदानंद मंडल ने एक पर्यटन स्टीकर लांच किया, जिससे अब भारतीय पर्यटक अलग-अलग टैक्स चुकाने के झंझट से...

वीरपुर, एक संवाददाता। नेपाल घूमने जाने वालों को अब जगह- जगह टैक्स चुकाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। नेपाल के कोसी प्रदेश एक के पर्यटन मंत्री सदानंद मंडल ने एकीकृत टैक्स प्रणाली के तहत पर्यटक को एक ही जगह सभी टैक्स चुकाकर नेपाल घूमने के लिए पर्यटन स्टीकर लांच किया। इस पर्यटन स्टीकर के माध्यम से अब नेपाल घूमने आने वाले भारतीयों को जगह-जगह नगरपालिका, गांव पालिका, यातायात आदि के लिए टैक्स चुकाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। इसकी शुरुआत कोसी प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने कोसी बराज स्थित भंसार कार्यालय के पास भंसार कटाकर नेपाल प्रवेश करने वाले भारतीय वाहनों पर पर्यटन स्टीकर लगाकर किया। उन्होंने बताया कि मत्रि देश से पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की नियत से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। एकीकृत जांच और एकीकृत कर प्रणाली के तहत सभी टैक्स एक जगह ही अदा करने से उनको यात्रा के बीच में कोई खलल नहीं पड़ेगी। सारी जांच यहीं हो जाएगी। मसलन वाहन में कितने व्यक्ति हैं, कहा जाएंगे, कितने दिन रुकेंगे। बताया कि यह सुविधा एक बार में एक महीने के लिए मिलेगी। आपने जितने दिन का भंसार कटाया है वह पूरा हो गया और आपको दोबारा नेपाल घूमने जाना है तो दोबारा से वाहन पर स्टीकर लगाना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।