शिक्षक कॉलोनी में हुई मारपीट में दो घायल
रफीगंज के शिक्षक कॉलोनी में मारपीट की घटना में सोनी कुमारी और अश्विनी कुमारी घायल हो गईं। दोनों ने कॉलोनी के कुछ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। आरोप है कि कपड़ा खरीदने के दौरान उनके साथ मारपीट की...

रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज के शिक्षक कॉलोनी में मारपीट की घटना हुई, जिसमें बन्देया थाना क्षेत्र के घोटा गांव निवासी सोनी कुमारी और गया जिला के आमस थाना क्षेत्र की अश्विनी कुमारी घायल हो गईं। दोनों का इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। इस मामले में अश्विनी ने थाने में कॉलोनी के शत्रुघ्न सिंह, छोटू कुमार, चिंता देवी, रानी देवी, सतीश सिंह, रूबी देवी, विवेक कुमार, जूही कुमारी और खुशी कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि वह अपनी ननद सोनी कुमारी के साथ कपड़ा खरीदने गई थीं, जहां आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और सामान छीन लिया। सोनी के साथ भी मारपीट की गई। घर आने पर भी आरोपियों ने गाली-गलौज व मारपीट की और धमकी दी। थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।