Basic Computer Training for Police Officers in Valmikinagar to Enhance Efficiency पुलिस को मिली कंप्यूटर की ट्रेनिंग, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBasic Computer Training for Police Officers in Valmikinagar to Enhance Efficiency

पुलिस को मिली कंप्यूटर की ट्रेनिंग

वाल्मीकिनगर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में सभी आईओ को कंप्यूटर की बेसिक ट्रेनिंग दी गई। उन्हें लैपटॉप उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे केस डायरी लिखने और रिपोर्ट्स का आदान-प्रदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 24 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस को मिली कंप्यूटर की ट्रेनिंग

वाल्मीकिनगर। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में वाल्मीकिनगर थाना परिसर में बुधवार को वाल्मीकिनगर, नौरंगिया, लौकरिया और गोबरहिया थाना के सभी आईओ को कंप्यूटर की बेसिक ट्रेनिंग दी गई। इस बाबत जानकारी देते हुए बगहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र ने बताया कि विभाग के द्वारा सभी आईओ को कंप्यूटर लैपटॉप उपलब्ध कराया गया है। सभी कर्मियों को लैपटॉप ऑपरेशन की बेसिक जानकारी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह सभी थाना में दिया जाएगा। इससे वैसे अनुसंधान कर्ता जिनकी उम्र 55 से कम है। उन्हें लैपटॉप उपलब्ध कराया गया है। केस डायरी लिखने, हैंडराइटिंग की समस्या से निजात मिलेगी। इन कामों को पेपर लेस किया जा रहा है। सभी ईमेल और कांड से संबंधित कार्य ,पत्राचार के अलावा सभी रिपोर्ट का आदान-प्रदान लैपटॉप के माध्यम से पेपर लेस तरीके से किया जाएगा। इससे कार्य की गुणवत्ता में सुधार होगा। सभी रिपोर्ट गुणवत्ता के साथ आदान-प्रदान होगा ।हैंडराइटिंग की समस्या समाप्त होगी। इस अवसर पर नौरंगिया,लौकरिया,गोबरहिया और वाल्मीकि नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।