Fraudulent Withdrawal of Scheme Funds Investigated by BDO Reshma Rekha Minj जांच के बाद दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा : बीडीओ, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsFraudulent Withdrawal of Scheme Funds Investigated by BDO Reshma Rekha Minj

जांच के बाद दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा : बीडीओ

सं फर्जी दस्तावेजों से की जा रही योजना राशि की निकासी शीर्षक से हिन्दुस्तान अखबार में गत 19 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से छपी खबर को बरवाडीह के बीडीओ

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 24 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
जांच के बाद दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा : बीडीओ

बेतला प्रतिनिधि । फर्जी दस्तावेजों से की जा रही योजना राशि की निकासी शीर्षक से हिन्दुस्तान अखबार में गत 19 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से छपी खबर को बरवाडीह के बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने काफी गंभीरता से लिया है।इस संबंध में बीडीओ मिंज ने कहा कि मामले की बीपीओ द्वारा जांच कराई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उनके खिलाफ सीधे तौर पर कार्रवाई किया जाएगा।यहां बता दें कि गत दिनों हिन्दुस्तान अखबार ने बिना कोई काम किए फर्जी दस्तावेजों से योजना राशि की निकासी किए जाने संबंधी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसमें ग्राम पोखरीखूर्द के तौसिफ रजा और दस्तगीर अंसारी जैसे नाबालिग स्कूली छात्र और जलालुद्दीन अंसारी सरीखे दिव्यांग एवं उसकी मृतक पत्नी नजराना बीबी फर्जी मजदूर के नाम से मजदूरी राशि की निकासी किए जाने का जिक्र था। इधर खबर छपने के बाद सक्रिय बिचौलियों ने युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर अपने हैरतअंगेज कारनामों पर पर्दा डालने की कोशिश शुरू कर दी है। नतीजतन लोगों की निगाहें अब बीडीओ द्वारा कराई जा रही मामले की जांच और होनेवाली कार्रवाई पर टिकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।