Illegal Brick Sales Without Receipts in Barwadih Costing Government Revenue बिना चालान रसीद के ईंट बिक्री होने से राजस्व को नुकसान, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsIllegal Brick Sales Without Receipts in Barwadih Costing Government Revenue

बिना चालान रसीद के ईंट बिक्री होने से राजस्व को नुकसान

बरवाडीह में बिना चालान रसीद के चिमनी भट्ठा की ईंटों की बिक्री की जा रही है, जिससे सरकार को लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है। ईंटें ऊंचे दामों पर बेची जा रही हैं और चालान रसीद नहीं दी जा रही। सीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 24 April 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
बिना चालान रसीद के ईंट बिक्री होने से राजस्व को नुकसान

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में बिना चालान रसीद के धड़ल्ले से चिमनी भट्ठा के ईंटो की बिक्री की जा रही है। सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है,लेकिन इसे देखने वाला कोई नही है। बताया जाता है कि संचालित चिमनी ईंट भट्ठों से रोज कई हजार ईंट की खुलेआम बिक्री की जा रही है। ऊंचे दामो पर बेचे जा रहे ईंटो का चालान रसीद नही दी जाती है। वहीं ईंट बेचने के लिए सरकारी स्तर पर कोई दर निर्धारित भी नही किया जाता है। यदि ईंट खरीदने वाले कोई चालान रसीद मांगते हैं तो उन्हें अपना पूर्व के छपवाया हुआ प्रिंटेड रसीद दी जाती है। ऐसा कर सरकार को राजस्व को चुना लगाया जा रहा है। मालूम हो कि सिर्फ एक व्यक्ति को चिमनी ईंट भट्ठा संचालित करने के लिए लाइसेंस मिला है। इधर सीओ मनोज कुमार ने बताया कि चालान रसीद के मामले की जांच की जा रही है। इसकी रिपोर्ट भी विभाग को की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।