22 बोतल इंग्लिश और 8 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
प्रतापगंज में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक तस्कर मनोज चौधरी को गिरफ्तार किया, जिसके पास 22 बोतल अंग्रेजी और 8 लीटर देसी चुलाई शराब थी। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके घर की तलाशी ली और अवैध...

प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को 22 बोतल अंग्रेजी और 8 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुअनि लाला कुमार बताते हैं कि रविवार को पुलिस बल के साथ अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी करने के लिए थाना क्षेत्र के तेकुना पंचायत में थे। उसी क्रम में गुप्त सूचना मिली की पड़ोसी पंचायत सुरजापुर के वार्ड 8 निवासी मनोज चौधरी अपने घर में अवैध रूप से शराब रखकर कारोबार करता है। सूचना पाते ही पुअनि लाला कुमार पुलिसबल के साथ बताये गये निशानदेही पर पहुंचे। पुलिस वाहन को देख एक युवक भागने का प्रयास करने लगा।
जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़ा गया युवक मनोज निकला। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली 22 बोतल अंग्रेजी शराब और 8 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुआ। पुलिस ने तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।