तेजस्वी को लॉलीपॉप मिला है, महागठबंधन में एकता कहां है? जीतन राम मांझी की चुटकी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी को समन्वयक बनाकर उन्हें लॉलीपॉप दिया गया है। इंडी अलायांस में हर कोई मुख्यमंत्री का चेहरा बनना चाहता है। अलांयस में कोई एकता नहीं है।
बिहार चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरूवार को महागठबंधन के सहयोगी दलों की पटना स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक पर केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने चुटकी ली है। उन्होन कहा कि तेजस्वी को बैठक में नेता नहीं चुना गया है, समन्वयक बनाया गया है। इससे पहले भी लोकसभा चुनाव से पहले भी बैठक हुई थी, तब भी किसी को कॉर्डिनेटर बनाया गया था। उसको पीएम फेस थोड़े ही बनाया गया था। वहीं बात यहां भी हुई है। उन्हें (तेजस्वी यादव) को सिर्फ लॉलीपॉप दिया गया है। महागठबंधन में एकता नहीं है।
जीतन राम मांझी ने कहा कि हर कोई मुख्यमंत्री का चेहरा बनना चाहता है। एनडीए में सत्ता, कुर्सी की लड़ाई नहीं है, बल्कि विकास की लड़ाई है, कैसे ज्यादा से ज्यादा विकास किया जाए.एनडीए में सत्ता, कुर्सी की लड़ाई नहीं है, बल्कि विकास की लड़ाई है, कैसे ज्यादा से ज्यादा विकास किया जाए। वहीं सीटों के सवाल पर मांझी ने कहा कि एनडीए 243 सीटों पर लड़ेगा। कौन सा दल कितनी सीटों पर लड़ेगा। ये मिल बैठकर तय किया जाएगा। मांझी ने एक बार फिर से दोहराया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगा।
आपको बता दें महागठबंधन की दूसरी बैठक 24 अप्रैल को होगी। इससे पहले गुरूवार को हुई मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राज्य स्तरीय समन्वय समिति का अध्यक्ष घोषित किया गया। समन्वय समिति सीटों की साझेदारी, न्यूनतम साझा कार्यक्रम, साझा घोषणा पत्र समेत बिहार विधानसभा चुनाव की तमाम रणनीतिक फैसले लेगी। 13 सदस्यीय समिति में तेजस्वी के अलावा सभी छह दलों से दो-दो सदस्य शामिल किए जाएंगे। तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, भाकपा, माकपा एवं वीआईपी के प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि महागठबंधन की अगली बैठक में सीटों की साझेदारी पर चर्चा होगी।