There are more unemployed people in cities than villages unemployment rate in Bihar is 3 percent economic survey data गांव से ज्यादा शहरों में बेरोजगार, बिहार में 3 फीसदी बेरोजगारी दर; आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़There are more unemployed people in cities than villages unemployment rate in Bihar is 3 percent economic survey data

गांव से ज्यादा शहरों में बेरोजगार, बिहार में 3 फीसदी बेरोजगारी दर; आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े

बिहार में गांवों के मुकाबले शहर में बेरोजगारी ज्यादा है। ग्रामीण क्षेत्र में पुरुषों में बेरोजगारी दर 3.3 प्रतिशत, जबकि शहरी क्षेत्रों के पुरुषों में बेरोजगारी दर 6.9 प्रतिशत है। ये आंकड़े आर्थिक सर्वेक्षण में सामने आए हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 28 Feb 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
गांव से ज्यादा शहरों में बेरोजगार, बिहार में 3 फीसदी बेरोजगारी दर; आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े

बिहार में ग्रामीण की तुलना में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर अधिक है। बिहार के ग्रामीण इलाकों में महिला की तुलना में पुरुषों में बेरोजगारी दर तीगुना से भी ज्यादा है। शहरी इलाकों में यह ठीक उलट है। शहरों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं में बेरोजगारी दर अधिक है। आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 की रिपोर्ट में यह आंकड़ा सामने आया है।

बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में पुरुषों में बेरोजगारी दर 3.3 प्रतिशत, जबकि महिला में यह 0.9 प्रतिशत है। यानी ग्रामीण इलाकों में औसत बेरोजगारी दर 2.6 प्रतिशत है। शहरी क्षेत्रों के पुरुषों में बेरोजगारी दर 6.9 प्रतिशत है, जबकि महिलाओं में बेरोजगारी दर 9.1 प्रतिशत है। यानी शहरों में औसतन बेरोजगारी दर 7.3 प्रतिशत है।

गांव और शहर दोनों मिलाकर राज्य में बेरोजगारी दर पुरुषों में 3.6 और महिलाओं में 1.4 प्रतिशत है। पुरुष और महिला दोनों मिला कर कुल औसत बेरोजगारी दर 3 प्रतिशत है। भारत में औसत बेरोजगारी दर 3.2 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें:8.54 लाख करोड़ हुई बिहार की अर्थव्यवस्था, तिगुना विकास;आर्थिक सर्वेक्षण पेश

बिहार से अधिक बेरोजगारी इन राज्यों में

बिहार -3 फीसदी

केरल- 7.2

पंजाब-5.5

तेलंगाना- 4.8

राजस्थान- 4.2

आंध्रप्रदेश- 4.1

बिहार के पड़ोसी राज्यों की स्थिति

झारखंड- 1.3

प. बंगाल- 2.6

उत्तर प्रदेश- 03