two miscreants injured during encounter with police in ara jagdishpur bhojpur बिहार में एनकाउंटर, कुख्यात मिश्रा समेत दो को लगी पुलिस की गोली; प्रॉपर्टी डीलर को शूट कर भाग रहे थे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़two miscreants injured during encounter with police in ara jagdishpur bhojpur

बिहार में एनकाउंटर, कुख्यात मिश्रा समेत दो को लगी पुलिस की गोली; प्रॉपर्टी डीलर को शूट कर भाग रहे थे

  • छोटू मिश्रा तीन माह पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। इधर, अपराधियों की गोली से जख्मी प्रॉपर्टी डीलर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव निवासी स्वर्गीय अनुराग सिंह का 36 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह हैं। इनका इलाज शहर के बाबू बाजार स्थित एक अस्पताल में कराया जा रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, आरा/जगदीशपुरMon, 10 March 2025 08:22 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में एनकाउंटर, कुख्यात मिश्रा समेत दो को लगी पुलिस की गोली; प्रॉपर्टी डीलर को शूट कर भाग रहे थे

बिहार में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुआ है। भोजपुर जिले के जगदीशपुर क्षेत्र के कौरा गांव के समीप रविवार की शाम प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार भाग रहे अपराधियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इनमें कुख्यात छोटू मिश्रा सहित दो अपराधियों को गोली लग गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में रोहतास निवासी छोटू मिश्रा और दूसरा भोजपुर का विपुल तिवारी है। इनके पास से दो देसी पिस्टल और छह गोलियां बरामद की गयी हैं। एक अपाची बाइक भी जब्त की गयी है।

छोटू मिश्रा तीन माह पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। इधर, अपराधियों की गोली से जख्मी प्रॉपर्टी डीलर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव निवासी स्वर्गीय अनुराग सिंह का 36 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह हैं। इनका इलाज शहर के बाबू बाजार स्थित एक अस्पताल में कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:हाथ-पैर बांधा फिर किया रेप, 60 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग लड़की से की हैवानियत

दोनों अपराधी रोडरेज में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार कर भाग रहे थे। एसपी राज ने बताया कि दोनों अपराधी गाड़ी लगाने के विवाद में कौरा गांव निवासी पप्पू सिंह को गोली मारकर बाइक से भाग रहे थे। दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है।

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में अर्द्धनग्न हालत में महिला की लाश और मंदिर के पास चूड़ियां, सनसनी

आरा-मोहनियां नेशनल हाइवे पर भोजपुर का कौरा गांव। रविवार की शाम के करीब छह बज रहे थे। हाइवे पर आवागमन सामान्य था। तभी अचानक फायरिंग होने लगती है। ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत और सनसनी मच जाती है। लोग अनहोनी की आशंका से दहल जाते हैं। कुछ देर बाद माहौल शांत होता है, तो पता चला कि रोडरेज में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार कर भाग रहे अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। उसमें दो अपराधियों को गोली लगी है।

दरअसल हुआ यह कि कौरा गांव निवासी पप्पू सिंह कुछ लोगों के साथ कार से एक तिलक समारोह में जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो लोगों से ओवरटेक करने को लेकर उनका से विवाद हो जाता है। उन्होंने ओवरटेक करने वाले लड़कों को डांटते हुए तो उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जाती है। उसमें उन्हें गोली लग जाती है। गोलियों की आवाज सुन कर पुलिस मौके पर पहुंचती है और अपराधियों का पीछा करती है। तब बदमाशों द्वारा पुलिस पर भी फायरिंग की जाने लगती है। पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जाती है और आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जाती है। उसमें दो अपराधियों को गोली लग जाती है।

ये भी पढ़ें:स्टेट हाइवे पर भी टोल टैक्स देने के लिए रहें तैयार, पथ निर्माण विभाग का प्लान

उसके बाद दोनों अपराधियों को पकड़ लिया जाता है। इधर, जख्मी पप्पू सिंह ने बताया कि उनके गांव से बक्सर के बगेन गोला गांव में तिलक जा रहा था। वह भी कुछ लोगों के साथ कार से तिलक में भाग लेने जा रहे थे। तभी हेलमेट पहने एक अपाची बाइक सवार दो लड़कों द्वारा खतरनाक ढंग से ओवरटेक किया जाता है। उस पर उनके द्वारा उन लड़कों को डांट लगाई गई, तो उन पर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग कर दी गई। उसमें उन्हें तीन गोलियां लगी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उन्होंने बताया कि कार की डिक्की में करीब तीन लाख रुपए भी था। उस रुपये का अभी तक पता नहीं चला है। गोली मारने के बाद शायद अपराधी पैसे भी ले भागे। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

चार साल पहले भी पुलिस के साथ छोटू की हुई थी मुठभेड़

मुठभेड़ के बाद पकड़ा छोटू मिश्रा मूल रूप से रोहतास के दिनारा थाना के मधुकरपुर गांव का रहने वाला है। वह आरा नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर-शिवपुर इलाके में रहता था। वह कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और पुलिस पर फायरिंग सहित दर्जन भर केस है। पिछले कुछ समय से हत्या के मामले में जेल में था। तीन माह पहले ही वह भागलपुर जेल से जमानत पर आया था। उसकी पहले भी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:कंगन घाट से दीदारगंज तक पुल कब तक बनेगा, इन जगहों पर आने-जाने में होगी सुविधा

बताते चलें कि 11 जनवरी 2021 को नगर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ छोटू मिश्रा की मुठभेड़ हुई थी। उसमें वह तो बच कर भाग निकला था, लेकिन उसकी मां गोली की शिकार हो गई थी। फरारी की हालत में ही छोटू मिश्रा द्वारा चार जुलाई की सुबह सपना सिनेमा मोड़ पर राजू यादव नामक एक ठेकेदार को सरेआम गोलियों से भून दिया दिया था। उसके कुछ दिनों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। पिछले साल जून माह में कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां कुबेरचक गांव निवासी कुख्यात मिथिलेश पासवान की हत्या में में उसका नाम आया था। उस मामले में भी वह जेल में था।

ये भी पढ़ें:तीन साल के मासूम का चार्जर के तार से गला घोंटा, अश्लील वीडियो वायरल होने पर कत्ल