two people in custody after they touch religious book in mahabodhi temple gaya महाबोधि मंदिर में रखी धार्मिक पुस्तकों से छेड़छाड़, हिरासत में दो संदिग्ध, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़two people in custody after they touch religious book in mahabodhi temple gaya

महाबोधि मंदिर में रखी धार्मिक पुस्तकों से छेड़छाड़, हिरासत में दो संदिग्ध

  • मंदिर सूत्रों के अनुसार वहां रखे पुस्तक को एक स्थान से दूसरे साथ हटाते देखे गए। इसके बाद जैसे ही मामले की सूचना मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को मिली तो सुरक्षाकर्मी तत्काल अलर्ट हो गए और मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, बोधगयाWed, 19 March 2025 07:29 AM
share Share
Follow Us on
महाबोधि मंदिर में रखी धार्मिक पुस्तकों से छेड़छाड़, हिरासत में दो संदिग्ध

विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में मंगलवार को संदिग्ध आचरण करते बोधगया थाना की पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में गर्भगृह के बाहर पंच पांडव मंदिर के पास सुबह 1040 से 1100 बजे के बीच कुछ लोग वहां रखे पुस्तक से छेड़छाड़ करते देखे गए। इस आचरण को देखते हुए वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी दो लोगों को पकड़ लिया और बोधगया पुलिस के हवाले कर दिया।

मंदिर सूत्रों के अनुसार वहां रखे पुस्तक को एक स्थान से दूसरे साथ हटाते देखे गए। इसके बाद जैसे ही मामले की सूचना मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को मिली तो सुरक्षाकर्मी तत्काल अलर्ट हो गए और मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों युवकों को बोधगया थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में इन दो दिनों के लिए आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, ओलावृष्टि की भी संभावना
ये भी पढ़ें:जल संकट की दहलीज पर बिहार! जलाशयों में महज 19 फीसदी पानी ही बचा; आफत की वजह क्या

अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

वहीं दोपहर बाद डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी आनंद कुमार व बीएमपी तीन के कमांडेंट दीपक रंजन महाबोधि मंदिर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मंदिर के स्वागत कक्ष में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों व मंदिर प्रबंधन के लोगों के बीच वर्तमान स्थिति पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। मंदिर के केयर टेकर भिक्षु डॉ दीनानंद, बीटीएमसी सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य कार्यालय के कर्मचारियों से विभिन्न बिंदुओं पर फीडबैक लिया।

भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश हुई तो होगी कार्रवाई

डीएम ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से लगातार पूजा-पाठ की जा रही है। कहीं कोई ऐसी बात नहीं है। वहीं डीएम ने कहा बौद्ध संगठन के कुछ लोग अपनी मांग के लिए धरना दे रहे हैं। उनसे वार्ता भी किया गया है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा लोकतांत्रिक तरीके से अपनी-अपनी मांग सभी को रखने की पूरी अधिकार है। लेकिन अगर किसी के द्वारा किसी दूसरे समुदाय के भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गयी तो वैसे लोगों को पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हिरासत मामले में पूछने पर डीएम ने बताया कि अनुसंधान किया जा रहा है। जैसी बात सामने आएगी। उसके बाद आगे बताया जाएगा।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में 27 हजार पदों पर होगी नियुक्ति, मंत्री ने बताया