बिहार के इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी, 70 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को उत्तरी भागों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया एवं किशनगंज में तेज हवा चलने व वज्रपात व मेघ गर्जन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार के अधिकतर जिलों में 26 से 30 अप्रैल तक गरज-तड़क के साथ वर्षा होगी। इस दौरान 10-50 मिमी बारिश का अनुमान है। कुछ स्थानों पर 60-70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। कुछ स्थानों पर ओले गिरने के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं 43.4 डिग्री सेल्सियस के साथ गया व डेहरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को उत्तरी भागों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया एवं किशनगंज में तेज हवा चलने व वज्रपात व मेघ गर्जन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों पर 60-70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।
27 अप्रैल को पटना सहित प्रदेश में वज्रपात, मेघ गर्जन व आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज में ओला गिरने को लेकर अलर्ट है। वहीं गोपालगंज जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोढवलिया की चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा चुलबुली कुमारी की गुरुवार दोपहर स्कूल से लौटने के बाद अचानक मौत हो गई। वह ढोढवलिया गांव निवासी नागेंद्र पांडेय की तीसरी संतान थी।
परिजनों के मुताबिक उसकी मौत का कारण लू लगना है। पिता नागेंद्र ने बताया कि चुलबुली विद्यालय से पढ़ाई कर गुरुवार की दोपहर घर लौटी थी। घर आते ही उसे सिर में तेज दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। इलाज के लिए ले जाने ही वाले थे कि उसने दम तोड़ दिया।