Why did Jitan Ram Manjhi call Tejashwi and his family cancer products Advised him to quit politics जीतनराम मांझी ने तेजस्वी और उनके परिवार को क्यों बताया कैंसर प्रोडक्ट? राजनीति छोड़ने की दी सलाह, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Why did Jitan Ram Manjhi call Tejashwi and his family cancer products Advised him to quit politics

जीतनराम मांझी ने तेजस्वी और उनके परिवार को क्यों बताया कैंसर प्रोडक्ट? राजनीति छोड़ने की दी सलाह

तेजस्वी यादव के चुनाव आयोग को कैंसर बताने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने हमला बोला है। उन्होने कहा कि अगर तेजस्वी की नजर में चुनाव आयोग कैंसर है, तो तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोगों को “कैंसर प्रोडक्ट” माना जाएगा और उन “कैंसर प्रोडक्ट” को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 18 March 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
जीतनराम मांझी ने तेजस्वी और उनके परिवार को क्यों बताया कैंसर प्रोडक्ट? राजनीति छोड़ने की दी सलाह

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनाव आयोग को लोकतंत्र के लिए कैंसर बताने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने हमला बोला है। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग की मतदान प्रक्रिया से ही तेजस्वी और उनके परिवार के लोग विधायक, सांसद बने हैं। लेकिन उस इलेक्शन कमीशन को कैंसर बताना शर्मनाक है। अगर चुनाव आयोग कैंसर है, तो फिर तेजस्वी और उनका परिवार कैंसर प्रोडक्ट माने जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जिस चुनाव आयोग के द्वारा आयोजित मतदान की प्रक्रिया से तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोग विधायक,सांसद बनें हैं अब उसी चुनाव आयोग को तेजस्वी यादव के द्वारा कैंसर बताना शर्मनाक है। अगर तेजस्वी जी की नजर में चुनाव आयोग कैंसर है, तो तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोगों को “कैंसर प्रोडक्ट” माना जाएगा और उन “कैंसर प्रोडक्ट” को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए।

आपको बता दें एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि लोकतंत्र और संविधान के लिए चुनाव आयोग कैंसर बन गया है। भाजपा ने चुनाव आयोग को हाईजैक करके रखा है। विपक्ष के आरोपों पर चुनाव आयोग कभी गंभीर नहीं रहा है। इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि चुनाव आयोग बीजेपी के लिए चीयरलीडर की तरह ही काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें:राजनीति में आते हैं, तो स्वागत करेंगे; निशांत कुमार की जीतनराम मांझी ने की तारीफ
ये भी पढ़ें:खटारा तो उनके पिताजी हैं... तेजस्वी में कोई क्षमता नहीं; बोले जीतनराम मांझी
ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव कभी बिहार के CM नहीं बन पाएंगे, लालू पर भी बोले जीतनराम मांझी

आपको बता दें एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि लोकतंत्र और संविधान के लिए चुनाव आयोग कैंसर बन गया है। भाजपा ने चुनाव आयोग को हाईजैक करके रखा है। विपक्ष के आरोपों पर चुनाव आयोग कभी गंभीर नहीं रहा है। इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि चुनाव आयोग बीजेपी के लिए चीयरलीडर की तरह ही काम कर रहा है।

|#+|

उन्होने पिछले बिहार विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि 2020 में रिजल्ट के दिन चुनाव आयोग ने पहली बार दिन में तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। शाम बजे तक काउंटिंग रुकवा दी गई थी। हम जीत रहे थे। फिर रात दो बजे तक रिजल्ट जारी किए। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि कई सीटों पर बेईमानी की गई। हमारे (महागठबंधन) के कई प्रत्याशी जीत रहे थे। वे कोर्ट गए सबूत भी दिए लेकिन कुछ नहीं हुआ।