woman shot dead while she was going with her father in bihar पिता संग बाइक से जा रही युवती की बीच सड़क गोली मार कर हत्या, मर्डर से दहला बिहार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़woman shot dead while she was going with her father in bihar

पिता संग बाइक से जा रही युवती की बीच सड़क गोली मार कर हत्या, मर्डर से दहला बिहार

  • हिना की पीठ में गोली लगने के बाद हड्डी तोड़ते हुए बाहर निकल गई। बदमाश कौन थे और उन्होंने युवती को गोली क्यों मारी, इस बाबत परिजन भी कुछ नहीं बता पा रहे। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, मधेपुराTue, 4 March 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
पिता संग बाइक से जा रही युवती की बीच सड़क गोली मार कर हत्या, मर्डर से दहला बिहार

बिहार में अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने यहां बीच सड़क एक युवती को मौत के घाट उतार दिया। मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र में एनएच 107 पर बुधमा चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवती की हत्या कर दी। युवती पिता के साथ बाइक से जा रही थी। मुरलीगंज के रहिका टोला वार्ड तीन निवासी मनोज कुमार झा अपनी पुत्री हिना कुमारी (27 वर्ष) के साथ बाइक से मुरलीगंज से मधेपुरा जा रहे थे।

दिन के साढ़े 11 बजे बुधमा चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से हिना को गोली मार दी। पीठ में गोली लगते ही हिना चीखते हुए बाइक से नीचे गिर पड़ी। बाइक भी असंतुलित होकर गिर गई और मनोज झा भी जख्मी हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने हिना को मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता मनोज झा ने बताया कि गोली चलने का उन्हें कुछ पता नहीं चला। बेटी के बाइक से गिरने के बाद उन्हें घटना का पता चला।

ये भी पढ़ें:Live: GST रिपोर्ट पेश करेंगे सम्राट चौधरी, तीसरे दिन भी हंगामे के आसार

हिना की पीठ में गोली लगने के बाद हड्डी तोड़ते हुए बाहर निकल गयी। बदमाश कौन थे और उन्होंने युवती को गोली क्यों मारी, इस बाबत परिजन भी कुछ नहीं बता पा रहे। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

मुरलीगंज शहर के रहिका टोला वार्ड 13 से चलकर मधेपुरा आने के दौरान बदमाशों की गोली का शिकार हुई हीना कुमारी की तमन्नाएं अधूरी रह गयी। हीना की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के रामनगर महेश वार्ड 12 के स्थायी निवासी व फिलहाल रहिका टोला मुरलीगंज में मनोज कुमार उर्फ नवीन झा अपनी दो पुत्री, एक पुत्र व पत्नी के साथ रह रहे है। हीना कुमारी नवीन झा की छोटी पुत्री है। फिलहाल पिता-पुत्री सहित परिजन कुंभ से स्नान कर मुरलीगंज पहुंचे थे।

कुंभ से आने के दौरान हीना कुमारी के हाथ में दर्द हो रहा था। दर्द होने के कारण मनोज झा अपनी पुत्री हीना को लेकर मुरलीगंज रहिका टोला स्थित आवास से मधेपुरा बाइक से लेकर आ रहे थे। लेकिन विधि को कुछ और ही मंजूर था। मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 पर बुधमा के पास अपराधियों क ी गोली लगने से हीना जख्मी होकर पिता के साथ बाइक से गिर गयी। स्थानीय लोगों के प्रयास से हीना व उनके पिता को मेडिकल कॉलेज लाया, जहां हीना कुमारी को मृत घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:रेल यात्री ध्यान दें! बिहार के इस स्टेशन से कई ट्रेनें रद्द, कइयों के रूट बदल
ये भी पढ़ें:बिहार में कहां हुई कोर्ट परिसर में कैदी की शादी, विवाह के बाद प्रेमी पहुंचा जेल