100 and 200 rupees currency notes released soon have RBI Governor Sanjay Malhotra Signature ₹100 और 200 रुपये के नोट में होने वाला है बड़ा बदलाव, पुराने नोटों का क्या होगा? RBI ने बताया, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़100 and 200 rupees currency notes released soon have RBI Governor Sanjay Malhotra Signature

₹100 और 200 रुपये के नोट में होने वाला है बड़ा बदलाव, पुराने नोटों का क्या होगा? RBI ने बताया

  • RBI New Currency: 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
₹100 और 200 रुपये के नोट में होने वाला है बड़ा बदलाव, पुराने नोटों का क्या होगा? RBI ने बताया

RBI New Currency: 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा। आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक पुनीत पंचोली ने मंगलवार को बताया कि इन नए नोटों पर रिजर्व बैंक गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे।

कैसा होगा डिजाइन

इन नए नोटों का डिजाइन मौजूदा महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 100 और 200 रुपये के नोटों के समान होगा। यानी उनके रंग, पैटर्न, और सुरक्षा विशेषताएं वर्तमान नोटों के अनुरूप रहेंगी। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि पहले जारी किए गए 100 और 200 रुपये के सभी पुराने नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे और वे वैध मुद्रा माने जाएंगे। मल्होत्रा ​​ने दिसंबर, 2024 में शक्तिकान्त दास की जगह आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था।

ये भी पढ़ें:एयरटेल और एलन मस्क की कंपनी में बड़ी डील, जल्द लॉन्च होगा सैटेलाइट इंटरनेट

क्यों लिया जा रहा फैसला

बता दें कि कि यह कदम नकदी की सप्लाई को बनाए रखने और बैंकिंग सिस्सटम में स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। साथ ही नए गवर्नर के हस्ताक्षर वाले नोट जारी करना एक नियमित प्रक्रिया है, जिसे प्रत्येक नए गवर्नर के कार्यभार संभालने के बाद किया जाता है। बता दें कि इससे पहले RBI ने कहा था कि वह नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के बैंक नोट जल्द ही जारी करेगा। इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 50 रुपये के बैंक नोटों के समान होगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी किए गए 50 रुपये मूल्य के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।