5 reasons behind the earthquake in the stock market why did Sensex and Nifty crash शेयर मार्केट में आए भूचाल के पीछे ये 5 कारण, सेंसेक्स-निफ्टी क्यों हुए क्रैश?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़5 reasons behind the earthquake in the stock market why did Sensex and Nifty crash

शेयर मार्केट में आए भूचाल के पीछे ये 5 कारण, सेंसेक्स-निफ्टी क्यों हुए क्रैश?

  • Share Market Today: घरेलू शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट है। सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में ही 1200 से अधिक अंकों का गोता लगा चुका है। निफ्टी गिरावट का तिहरा शतक लगा चुका है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
शेयर मार्केट में आए भूचाल के पीछे ये 5 कारण, सेंसेक्स-निफ्टी क्यों हुए क्रैश?

घरेलू शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट है। सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में ही 1200 से अधिक अंकों का गोता लगा चुका है। निफ्टी गिरावट का तिहरा शतक लगा चुका ह। सेंसेक्स ने पिछले बंद स्तर 77,414.92 के मुकाबले 76,882.58 पर खुला और फिर 1,200 से अधिक अंक गिरकर 76,130 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 50 भी 319 अंक गिरकर 23,199पर आ गया।

भारतीय शेयर बाजार को प्रभावित करने वाले 5 मुख्य कारण

1. ‘लिबरेशन डे’ टैरिफ योजना को लेकर अनिश्चितता

निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अप्रैल में आने वाली टैरिफ योजना को लेकर चिंतित हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, ट्रंप 2 अप्रैल को "लिबरेशन डे" के रूप में एक सख्त व्यापार नीति की घोषणा करेंगे, जिसमें वे उन देशों पर टैरिफ लगा सकते हैं जो अमेरिका का फायदा उठाते हैं।

हालांकि, भारत पर इसका ज्यादा असर नहीं हो सकता, क्योंकि भारत अमेरिकी आयात पर 50% से अधिक टैरिफ कम करने को तैयार है।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स ने लगाया 1100 अंकों का गोता, निफ्टी भी लुढ़का

2. RBI की मौद्रिक नीति पर फोकस

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) 7-9 अप्रैल को बैठक करेगी। बाजार को उम्मीद है कि RBI रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर सकता है।

3. चौथी तिमाही कमाई के आंकड़ों को लेकर सतर्कता

मार्च में बाजार में तेजी देखने के बाद, अब निवेशक कंपनियों की Q4 (दिसंबर तिमाही) की कमाई पर नजर रख रहे हैं। अगर नतीजे कमजोर रहे, तो बाजार में गिरावट आ सकती है।

4. नए ट्रिगर्स की कमी

मार्च में बाजार ने 6% की बढ़त दर्ज की, लेकिन अब तेजी के लिए नए कारणों की जरूरत है। ट्रंप की टैरिफ योजना, कंपनियों के नतीजे और मैक्रो आंकड़े आगे की दिशा तय करेंगे।

5. तकनीकी कारण

विशेषज्ञों के मुताबिक, निफ्टी को 23,700-23,750 के स्तर से ऊपर जाने की जरूरत है, वरना यह 23,300 तक गिर सकता है। अगर बिकवाली बढ़ती है, तो निफ्टी 23,200-23,400 तक जा सकता है, जहां खरीदारी का मौका मिल सकता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।