small cap stock vishal fabrics share jump 13 percent after this announcement ₹25 के शेयर को खरीदने की मच गई लूट, 13% चढ़ गया भाव, एक ऐलान का असर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़small cap stock vishal fabrics share jump 13 percent after this announcement

₹25 के शेयर को खरीदने की मच गई लूट, 13% चढ़ गया भाव, एक ऐलान का असर

स्मॉल-कैप टेक्सटाइल स्टॉक में आज सोमवार को कारोबार के दौरान बंपर तेजी आई और कंपनी के शेयर 13% तक चढ़ गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
₹25 के शेयर को खरीदने की मच गई लूट, 13% चढ़ गया भाव, एक ऐलान का असर

Small-cap textile stock: स्मॉल-कैप टेक्सटाइल स्टॉक विशाल फैब्रिक्स के शेयर (Vishal Fabrics share price) आज सोमवार को कारोबार के दौरान 13% तक चढ़ गए। इसी के साथ यह शेयर 29.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 25.86 रुपये है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, विशाल फैब्रिक्स ने अधिग्रहण से संबंधित एक कारोबारी अपडेट की घोषणा की है।

क्या है डिटेल

विशाल फैब्रिक्स ने शेयर बाजार से कहा कि उसने नंदन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के 528,100 इक्विटी शेयर हासिल किए हैं। नंदन इंडस्ट्रीज के इक्विटी शेयर विशाल फैब्रिक्स द्वारा नंदन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के शेयरधारक से 28 अप्रैल, 2025 को 6,49,56,300 रुपये की वैल्यूएशन रिपोर्ट के अनुसार 123 रुपये की कीमत पर हासिल किए गए हैं। वर्तमान में विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड के पास नंदन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की 23.17% इक्विटी शेयर पूंजी है और नंदन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड 29 मार्च, 2024 से पहले से ही विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड की एक “सहयोगी कंपनी” है। कंपनी के अनुसार घोषित हस्तांतरण के अनुसार, विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड के पास ट्रांसफर के बाद नंदन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी का 35.41% हिस्सा है। विशाल फैब्रिक्स के अनुसार शेयरों के ट्रांसफर और अधिग्रहण का उद्देश्य कारोबार के आगे के विकास और बढ़ोतरी पर फोकस करना है।

ये भी पढ़ें:भारत-पाक टेंशन: जानिए पिछले पांच हमलों के बाद कैसा रहा शेयर बाजार का परफॉर्मेंस?
ये भी पढ़ें:चीन को पड़ी भारतीय कंपनियों की जरूरत, इस काम के लिए मांग रही मदद

कंपनी के शेयरों के हाल

विशाल फैब्रिक्स का शेयर 25.86 रुपये पर खुला और इंट्राडे में 29.25 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिसका मतलब है कि पिछले दिन के बंद भाव 25.85 रुपये की तुलना में 13% से अधिक की बढ़त। विशाल फैब्रिक्स का शेयर दिन के अंत में 28.72 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के बंद भाव से 11% अधिक है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।