शेयर मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स 1300 अंक से अधिक टूट कर हुआ बंद, निफ्टी में भी बड़ी गिरावट
- Share Market Live Highlights: सेंसेक्स 1,390.41 अंक टूटकर 76,024.51 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 353.65 अंक के नुकसान से 23,165.70 अंक पर बंद हुआ है।

Share Market Highlights: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दो अप्रैल से लगाए जाने वाले टैरिफ से घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को डर का माहौल बन गया। इसका असर यह हुआ कि बाजार में चौतरफा बिकवाली हावी हो गई। इससे नए वित्त वर्ष के पहले दिन बड़ी गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 1,390 अंक का गोता लगा गया, जबकि एनएसई निफ्टी 354 अंक टूटा। दोनों मानक सूचकांकों में यह एक महीने में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।
सेंसेक्स 1,390.41 अंक यानी 1.80 प्रतिशत लुढ़क कर 76,024.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 1,502.74 अंक तक का गोता लगा गया था। सेंसेक्स के तीस शेयरों में 28 नुकसान में रहे। केवल दो शेयर लाभ में रहे। वहीं, निफ्टी भी 353.65 अंक यानी 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,165.70 अंक पर बंद हुआ। आईटी तथा निजी बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा।
आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी जवाबी शुल्क की घोषणा से पहले वैश्विक अस्थिरता के बीच, घरेलू बाजार में आज भारी बिकवाली देखी गई। उन्होंने कहा, अमेरिकी बाजार में कारोबार अधिक होने से आईटी क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। अमेरिकी बाजार पर निर्भर आईटी कंपनियों के शेयरों में आज 1.8% की गिरावट आई। टैरिफ बढ़ने की आशंका से आर्थिक सुस्ती और कमजोर मांग को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। इस सेक्टर ने मार्च तिमाही में पहले ही 15% की गिरावट दर्ज की गई है।
निवेशकों को 3.44 लाख करोड़ का नुकसान
बाजार में आई इस गिरावट से निवेशकों को करीब 3.44 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस चौतरफा गिरावट का असर यह हुआ कि बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन 3,44,058.44 करोड़ रुपये घटकर 4,09,43,588.06 करोड़ रुपये (4.78 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।
बाजार के प्रमुख कारण
1. अमेरिकी ट्रैरिफ की आशंका से बिकवाली का माहौल
2. भारतीय आईटी और फार्मा कंपनियों पर बढ़ा दबाव
3. कच्चे तेल की कीमतों में आया उछाल
4. आठ सत्रों की तेजी के बाद मुनाफावसूली भी हुई
दिन भर ऐसी रही बाजार की चाल
दो बजे के करीब शेयर मार्केट में भूचाल से सेंसेक्स-निफ्टी गोता लगा रहे थे। सेंसेक्स 1400 से अधिक अंकों का गोता लगाकर 76000 के नीचे आ गया था। यह आज दिन के अबतक के निचले स्तर 75,985.73 को टच कर लिया था। जबकि, निफ्टी 357 अंक नीचे 23161 पर है। आज इसने भी 23150 के निचले स्तर को टच किया ।
1:15 PM Share Market Live Updates 1 April: शेयर मार्केट में भूचाल से सेंसेक्स-निफ्टी गोता लगा रहे हैं। सेंसेक्स 1.72 पर्सेंट या 1331 अंकों के नुकसान के साथ 76083 पर आ गया है। निफ्टी में 338 अंकों का गोता लगाकर 23180 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई पर 2812 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं, इनमें 128 हरे और 913 लाल निशान पर हैं। सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक और जोमैटो को छोड़ सभी लाल हैं।
11:55 AM Share Market Live Updates 1 April: शेयर मार्केट में भूचाल से सेंसेक्स-निफ्टी औंधेमुंह गिरे हैं। सेंसेक्स 1.63 पर्सेंट या 1263 अंकों के नुकसान के साथ 76151 पर आ गया है। निफ्टी में 332 अंकों की गिरावट है और यह 23187 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई पर 101 स्टॉक्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए हैं। इस भूचाल के बावजूद 198 में अपर सर्किट लगा है
11:00 AM Share Market Live Updates 1 April: शेयर मार्केट में भूचाल से सेंसेक्स-निफ्टी कांप रहे हैं। सेंसेक्स 1141 अंकों का गोता लगाकर 76273 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 272 अंकों के नुकसान के साथ 23246 पर आ गया है। सेंसेक्स में इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व 2 पर्सेंट से अधिक टूटकर टॉप लूजर्स में हैं।
10:50 AM Share Market Live Updates 1 April: शेयर मार्केट में गिरावट अब भूचाल की शक्ल ले रहा है। सेंसेक्स 936 अंकों का गोता लगाकर 76478 पर आ गया है। एक समय यह 1000 अंक टूटकर 76415 पर आ गया था। सेंसेक्स में इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व 2 पर्सेंट से अधिक टूटकर टॉप लूजर्स में हैं। जबकि, निफ्टी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 212 अंकों के नुकसान के साथ 23307 पर आ गया है।
10:25 AM Share Market Live Updates 1 April: शेयर मार्केट में गिरावट जारी है। सेंसेक्स 606 अंकों की गिरावट के साथ 76808 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 132 अंकों की भारी गिरावट के साथ 23386 पर है। निफ्टी आईटी में 1.90 पर्सेंट की गिरावट है तो रियल्टी इंडेक्स भी इतना ही नीचे है।
9:45 AM Share Market Live Updates 1 April: नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन शेयर मार्केट की गाड़ी डिरेल होते-होते रह गई, हालांकि अभी भी यह लाल पटरी पर है। भारी गिरावट के साथ बाजार खुलने के बाद थोड़ा संभलने की कोशिश कर रहा है। सेंसेक्स अब 77000 के पार पहुंचने में कामयाब हुआ है। निफ्टी 24 अंकों की बढत के साथ 23543 पर पहुंच गया है।
9:15 AM Share Market Live Updates 1 April: नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन शेयर मार्केट की गाड़ी डिरेल हो गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 532 अंकों की भारी गिरावट के साथ 76882 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 178 अंकों के नुकसान के साथ 23341 के लेवल पर खुला।
Share Market Live Updates 1 April: आज घरेलू शेयर मार्केट में अमंगल की पूरी आशंका है। ट्रम्प के टैरिफ को लेकर चिंताओं के बीच ग्लोबल मार्केट से मिले जुले वैश्विक संकेतों के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। क्योंकि, एशियाई बाजारों में बढ़त रही, जबकि यूएस स्टॉक मार्केट मिश्रित बंद हुआ। एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट ने 2022 के बाद से अपना सबसे खराब तिमाही प्रदर्शन पोस्ट किया। दूसरी ओर ईद-उल-फितर के मौके पर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बंद रहा।
सेंसेक्स के लिए प्रमुख ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजार
वॉल स्ट्रीट में रातोंरात बढ़त के बीच एशियाई बाजारों में मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई ने पिछले सत्र में लगभग आठ महीने के निचले स्तर से वापसी की और 1 प्रतिशत ऊपर था, जबकि टॉपिक्स ने 1.34 प्रतिशत की रैली की। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.03 प्रतिशत और कोस्डैक 1.12 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 23,455 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 182 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए गिरावट के साथ खुलने का संकेत दे रहा था।
वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आर्थिक एजेंडे को लेकर अनिश्चितता के बीच वॉल स्ट्रीट का अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मिलाजुला बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 417.86 अंक या 1 प्रतिशत बढ़कर 42,001.76 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 ने 30.91 अंक या 0.55 प्रतिशत चढ़कर 5,611.85 पर। नैस्डैक कंपोजिट ने 23.70 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 17,299.29 पर बंद हुआ। तिमाही के लिए एसएंडपी 500 ने 4.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जबकि नैस्डैक कंपोजिट ने 10.5 प्रतिशत टूटा और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.3 प्रतिशत फिसल गया।
टेस्ला के शेयर की कीमत में 1.67 प्रतिशत की गिरावट आई, एनवीडिया शेयर की कीमत में 1.18 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि ऐप्पल के शेयर की कीमत में 1.94 प्रतिशत की वृद्धि हुई। डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और कैपिटल वन फाइनेंशियल शेयर की कीमत में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
नई ऊंचाई पर सोना
सोने की कीमतें इस चिंता पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं कि सभी देशों पर ट्रम्प के पारस्परिक टैरिफ मुद्रास्फीति के दबाव को बढ़ावा दे सकते हैं और आर्थिक विकास को बाधित कर सकते हैं। हाजिर सोना 3,134.04 डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत बढ़कर 3,160.00 डॉलर पर पहुंच गया।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
ट्रेड वॉर के असर को लेकर चिंताओं के कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई। ब्रेंट वायदा 0.1 प्रतिशत गिरकर 74.67 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 0.1 प्रतिशत घटकर 71.37 डॉलर पर आ गया।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।