डीआरएम ने उत्कृष्ट कार्य करनेवालों को दिया संरक्षा पुरस्कार
धनबाद में, डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने 26 रेलकर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ये कर्मचारी पिछले महीने विभिन्न संरक्षा कार्यों, जैसे रेल फ्रैक्चर और हॉट एक्सल की पहचान करने में सफल रहे, जिससे...

धनबाद, मुख्य संवाददाता डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने सोमवार को पिछले माह उत्कृष्ट कार्य कर दुर्घटना रोकने में अपनी भूमिका निभानेवाले रेलकर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
डीआरएम ने डिवीजन के 26 रेल कर्मचारियों को पुरस्कार दिया। इन कर्मचारियों ने धनबाद मंडल के विभिन्न खंडों में रेल फ्रैक्चर, हॉट एक्सल और अन्य संरक्षा संबंधी कार्यों का पता लगाया, जिससे रेल परिचालन में आने वाली समस्याओं के साथ संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सका। इस मौके पर एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीसीएम मोहम्मद इकबाल, सीनियर डीओएम अंजय तिवारी, सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।