परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा: डीएम
Bhadoni News - ज्ञानपुर में डीएम विशाल सिंह और सीडीओ डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने 885 परिषदीय स्कूलों में कायाकल्प कार्यों की समीक्षा की। बाल पेंटिंग और क्लब विकास पर जोर दिया गया। अधिकारियों को पेंडिंग कार्यों को पूरा...

ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम विशाल सिंह एवं सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने कायाकल्प के तहत हुए कार्यों की समीक्षा बैठक लिए। जिले के कुल 885 परिषदीय स्कूलों में काराए गए कार्य प्रगति की जानकारी संबंधित एबीएसए से प्राप्त किए। विद्यालयों में बाल पेंटिंग कराने पर बल दी गई। इस दौरान कायाकल्प के तहत विद्यालयों में हो रहे कार्यों की विकास खंड वार समीक्षा की। विद्यालयों में बनाए जा रहे क्लब्स के बारे में पुन: विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन द्वारा दिए गए सुझाव के अलावां हेरिटेज एवं व्यवसायिक क्लबों को भी विकसित करने के अपने सुझाव को इस सत्र में अमल में लाया जाए। सक्षम अधिकारियों को क्रिटिकल गैप एवं सांसद निधि से विद्यालयों में पेंडिंग कार्यों को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा के विकास और गुणवत्तायुक्त शिक्षा को अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए शासन की मंशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, धीरज सिंह, रत्नेश पांडेय, विनय शंकर पांडेय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।