हेल्थ डे एक्टिविटी में बच्चों ने किया प्रतिभाग
Pilibhit News - विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कौशिक विजडम प्री स्कूल में हेल्थ डे गतिविधियों का आयोजन किया गया। डायरेक्टर नितिन कौशिक और प्रधानाचार्य भावना कौशिक ने कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने हेल्दी और अनहेल्दी...

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कौशिक विजडम प्री स्कूल में हेल्थ डे एक्टिविटी कराई गई, जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत डायरेक्टर नितिन कौशिक और प्रधानाचार्य भावना कौशिक ने की। प्ले ग्रुप और प्री नर्सरीके नन्हे मुन्ने बच्चोंने एन एप्पल ए डे, कीप्स डॉक्टर अवे एक्टिविटी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें अभिराज वाजपेयी, भुविका कौशिक, अवनी, अदिति, अनविका, आर्यन, अथर्व, वेदांत, करीमा, लजीना, लक्ष्य, मोहम्मद अबीर, ओजस अग्रवाल, प्रज्ञा पांडेय, माहिर, रुद्रांश, सुकृति गोयल, वेदांत चावल, ऋषि अग्रवाल अदि शामिल रहे। नर्सरी और केजी में बच्चों ने हेल्दी और अनहेल्दी एक्टिविटी में मोहम्मद ओवैस, खतीर उल हक, सारा फातिमा, अलशिवा सोहेब, अब्दुल हदीम, गिरिराज, कृषिका सिंह, त्रिशिक शर्मा, कायरा नाथ सक्सेना, जन्नत, माहिर, वेदांत, अरशान अदि ने भाग लिया। इस मौके पर शिक्षिका शिवानी जायसवाल, फेयरी अंसारी, तुलसी पांडेय, असलेना परवीन, रीतिका जायसवाल, मंजरी पांडेय आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।