Hospital Manager Reviews ENQUAS Checklist Implementation for Quality Healthcare एन्क्वास चेकलिस्ट के अनुरूप चल रहे कार्यों का प्रबंधक ने लिया जायजा, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsHospital Manager Reviews ENQUAS Checklist Implementation for Quality Healthcare

एन्क्वास चेकलिस्ट के अनुरूप चल रहे कार्यों का प्रबंधक ने लिया जायजा

मुंगेर के सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए एन्क्वास चेकलिस्ट के अंतर्गत कार्यों का जायजा अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन ने लिया। उन्होंने विभिन्न वार्डों का दौरा किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 8 April 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
एन्क्वास चेकलिस्ट के अनुरूप चल रहे कार्यों का प्रबंधक ने लिया जायजा

एन्क्वास चेकलिस्ट के अनुरूप चल रहे कार्यों का प्रबंधक ने लिया जायजा मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एन्क्वास चेकलिस्ट के तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा सोमवार को अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन ने विभिन्न वार्ड का विजिट कर लिया। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पिरामल की डा.नीलू भी मौजूद थे। सोमवार को अस्पताल प्रबंधक ब्लड बैंक पहुंचे और बायोमेडिकल वेस्ट सहित एन्क्वास के कार्यों का अवलोकन किया। ब्लड बैंक के सीनियर टेक्नीशियन संजय कुमार और स्टाफ नर्स सुधा बाला के साथ ब्लड बैंक में चेकलिस्ट के अनुरूप रिकार्ड कीपिंग का अवलोकन किया साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के संबंध में पूछताछ की। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि कई जगह बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। इसके लिए एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया है। बता दें कि सदर अस्पताल की ओर से सात विभाग में एन्क्वास की तैयारी चल रही है। स्टेट को एन्क्वास असेसमेन्ट के लिए आवेदन भी दिया जा चुका है। स्टेट टीम अस्पताल पहुंच कर एन्क्वास असेसमेन्ट करेगी, इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन पूरी तैयारी में जुटा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।