आठवीं कक्षा के बच्चों के बीच प्रमाण पत्र बांटे
पलासी के कन्या मध्य विद्यालय में सोमवार को अष्टम वर्ग के सफल छात्रों के बीच स्थान्तरण प्रमाण पत्र का वितरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के एचएम संजय कुमार मांझी ने छात्रों की कमी को महसूस करते हुए...

पलासी । (ए.सं) प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में सोमवार को समारोह आयोजित कर अष्टम वर्ग के सफल छात्रों के बीच स्थान्तरण प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एचएम संजय कुमार मांझी ने कहा कि सभी बच्चों की कमी खलेगी। वे बच्चों को कभी भी भूल नही पाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को उनकी लंबी उम्र तथा पढ़ लिखकर क्षेत्र का नाम रौशन करने की आशीष दी। इस अवसर पर शिक्षिका बीबी लाडली, शहरयार, मसऊद आलम,राधा रानी चौधरी, शिल्पी कुमारी, राबिया, पुष्पमाला, स्वीटी कुमारी, सालमिन, सदिका, शादिया, बीबी मुस्कण, नूरजबी, सादिया प्रवीण, साइमा, तबस्सुम, मरियम, तबस्सुम प्रवीण, नाहरेजा खातून आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।