नौटंकी कलाकार कमलेश को मिला खलीफा फूल सिंह यादव सम्मान
Mathura News - मथुरा की नौटंकी कलाकार कमलेश लता आर्य को आगरा में खलीफा फूल सिंह यादव सम्मान से नवाजा गया। समारोह में उनकी अनुपस्थिति में उनके पुत्र विजय कुमार ने पुरस्कार ग्रहण किया। यह कार्यक्रम हिंदी रंगमंच दिवस...

मथुरा। संगीत नाटक अकादमी सम्मान प्राप्त नौटंकी कलाकार कमलेश लता आर्य को गत दिनों आगरा में नागरी प्रचारिणी सभा के पुस्तकालय कक्ष में आयोजित समारोह मे ‘खलीफा फूल सिंह यादव सम्मान से सम्मानित किया गया। अस्वस्थता के चलते उनकी अनुपस्थिति में यह सम्मान उनके पुत्र विजय कुमार आर्य ने ग्रहण किया। यह कार्यक्रम आगरा की सांस्कृतिक संस्था 'रंगलीला', 'शीरोज हैंगआउट' और प्रेमकुमारी शर्मा स्मृति संगठन' द्वारा हिंदी रंगमंच दिवस पर संयुक्त रूप से आयोजित आयोजित किया गया था। इस अवसर पर केंद्रीय हिन्दी संस्थान के पूर्व निदेशक एवं हिंदी के वरिष्ठ समीक्षक प्रोफेसर रामवीर सिंह, लेखक एवं कथाकार अरुण डंग, वरिष्ठ रंगकर्मी प्रो. ज्योत्स्ना रघुवंशी व डॉ. विजय शर्मा आदि ने 'जनमानस का दर्पण है हिन्दी रंगमंच' विषयक संगोष्ठी में अपने विचार प्रकट किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।