मझोला में सिंह इंटरनेशनल स्कूल का हुआ शुभारंभ
Pilibhit News - मझोला में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सिंह इंटरनेशनल स्कूल खोला गया है। चेयरमैन गुरुप्रीत सिंह ने बताया कि स्कूल में क्लास एनसी से सात तक के बच्चों के लिए शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। नए सत्र...

क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मझोला में सिंह इंटरनेशनल स्कूल खोला गया है। स्वर्गीय सरदार जर्नल सिंह के पौत्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन गुरुप्रीत सिंह ने बताया कि मझोला में क्लास एनसी से सात तक के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए एक बड़ी संस्था लाई गई है, जिसका शुभारंभ शनिवार को हुआ। स्कूल में पाठ के बाद कीर्तन किया गया। लोगों ने स्कूल में पहुंचकर नए सिंह इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह को बेहतर स्कूल के निर्माण के लिए बधाई दी,जिसने बच्चों के पढ़ने के लिए एसी क्लास रूम, बड़ा खेल मैदान, बच्चों के खेल की बेहतर सुविधा, क्लास में अच्छा फर्नीचर, क्लास में हर वर्ग की पेंटिंग, एक्टिविटी रूम के साथ नए सत्र के लिए आवेदन लिया जा रहा है। लोगों ने स्कूल में घूमकर क्लास सहित स्कूल की किताबें देखी। स्कूल में क्लास एनसी से सात तक के एडमीशन शुरू हो गए हैं। इस मौके पर जसवीर कौर, डायरेक्टर कंवरवीर सिंह, सरजीत कौर, मनदीप कौर, युवराज सिंह, रोहित अग्रवाल, मझोला चेयरमैन निशांत प्रताप सिंह, सौदागर सिंह, संदीप जिंदल, अमृतपाल सिंह पन्नू, अमन शर्मा, कपिल अग्रवाल,जसवीर सिंह, अंकित सिंह, जसविंदर सिंह पप्पू आदि मौजूद रहे।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।