रिकनेक्ट लखीसराय में देश-विदेश से जुड़े हस्तियों ने की सहभागिता
लखीसराय में तीन दिवसीय अशोक धाम महोत्सव के दौरान आयोजित रिकनेक्ट लखीसराय सत्र में देश-विदेश के विशेषज्ञों ने पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर के विकास पर चर्चा की। जर्मनी से विवेक कुमार ने पर्यटन मानचित्र...

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। तीन दिवसीय अशोक धाम महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित रिकनेक्ट लखीसराय सत्र में देश-विदेश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपनी राय दी। विशेष सत्र का डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें लखीसराय के पर्यटन, सांस्कृतिक धरोहर और संभावित विकास पर सारगर्भित चर्चाएं हुईं। सत्र में जर्मनी से जुड़े विवेक कुमार ने जिले के समृद्ध पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार एक विशेष पर्यटन मानचित्र के प्रकाशन का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से जिले में आने वाले पर्यटकों को बेहतर दिशा-निर्देश मिलेगा और स्थानीय पर्यटन को एक नई पहचान मिलेगी। इंग्लैंड से जुड़े सुमित कुमार ने सकारात्मक बदलावों की प्रशंसा की और पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि की संभावनाओं को रेखांकित किया।केन्या से डॉ. गोपाल, दिल्ली से मृणाल माधव, एवं फिल्म अभिनेता विकास कुमार ने भी अपने विचार साझा किए। विकास कुमार ने लखीसराय की युवा प्रतिभाओं के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने की घोषणा की, जिससे युवाओं को अभिनय और फिल्म निर्माण से संबंधित तकनीकी ज्ञान प्राप्त होगा। सत्र में जर्मनी से अभिनव कुमार, फ्रांस से मैडम मैरी, एवं इसरो देहरादून से डॉ. दिपन्विता की उपस्थिति ने चर्चा को वैश्विक स्तर तक विस्तृत किया। उन्होंने जिले के विकास में योगदान देने की इच्छाशक्ति जाहिर की और प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।