Kushinagar Board Exam Reserve Question Papers Submission Dates Announced बोर्ड परीक्षा के रिजर्व प्रश्नपत्र जिले के स्ट्रांग रूम में होंगे जमा, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Board Exam Reserve Question Papers Submission Dates Announced

बोर्ड परीक्षा के रिजर्व प्रश्नपत्र जिले के स्ट्रांग रूम में होंगे जमा

Kushinagar News - कुशीनगर में बोर्ड परीक्षा के रिजर्व प्रश्नपत्र 11 से 19 अप्रैल तक स्ट्रांग रूम में जमा किए जाएंगे। सभी परीक्षा केंद्रों को पहली बार रिजर्व पेपर मुहैया कराया गया है। पेपर को सुरक्षा के बीच जमा किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 8 April 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा के रिजर्व प्रश्नपत्र जिले के स्ट्रांग रूम में होंगे जमा

कुशीनगर। बोर्ड परीक्षा के रिजर्व प्रश्नपत्र जिले के स्ट्रांग रूम पडरौना में जमा किये जायेंगे। इसके लिए आगामी 11 अप्रैल से 19 अप्रैल का समय निर्धारित किया गया है। सचिव के आदेश पर तहसीलवार तिथि निर्धारित किया गया है।

डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद में पहली बार सभी परीक्षा केंद्रों को रिजर्व पेपर मुहैया कराया गया था। उस पेपर से आपातकालीन स्थिति परीक्षा करानी थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद पेपर को सुरक्षा के बीच जमा कराया जा रहा है। बताया कि पडरौना तहसील के केंद्रों का पेपर 11 को सुबह 9 से 3 बजे तक, कसया का 12 अप्रैल को, तमकुहीराज तहसील का 15 अप्रैल को, हाटा तहसील का 16 अप्रैल को, कप्तानंगज तहसील का 17 अप्रैल तथा खड्डा तहसील का 19 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक जमा होगा। इसे जमा करने के लिए राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना को स्ट्रांक रूम बनाया गया है। रिजर्व पेपर को सील बंद जमा किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।