Anup Engineering declared 11 ratio of bonus share do you have this stock 1 पर 1 बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, 3 बार बांट चुकी है डिविडेंड, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anup Engineering declared 11 ratio of bonus share do you have this stock

1 पर 1 बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, 3 बार बांट चुकी है डिविडेंड, आपका है दांव?

  • Anup Engineering Share: अनूप इंजीनियरिंग के शेयर आज बुधवार को फोकस में रहे। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 1:1 रेशियो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 20 March 2024 05:19 PM
share Share
Follow Us on
1 पर 1 बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, 3 बार बांट चुकी है डिविडेंड, आपका है दांव?

Anup Engineering Share: अनूप इंजीनियरिंग के शेयर आज बुधवार को फोकस में रहे। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 1:1 रेशियो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि बोनस शेयर के इलिजिबल शेयरधारकों को सेलेक्ट के लिए रिकॉर्ड डेट उचित समय पर सूचित की जाएगी।

बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बोर्ड मीटिंग से पहले सुबह के कारोबार में कंपनी का स्टॉक 2% से अधिक गिर गया था। इंट्रा डे में यह शेयर 9% तक टूट गए और यह शेयर 3000.10 रुपये के लो पर पहुंच गए थे। हालांकि, कारोबार के दौरान इसमें 1% की तेजी भी आई थी और यह शेयर 3324.35 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे।

ये भी पढ़ें:दिग्गज कार कंपनी के शेयर ने रचा इतिहास, एक्सपर्ट बोले- ₹15,000 के पार जाएगा भाव
ये भी पढ़ें:इस कंपनी के कर्मचारी ने की थी फ्रंट-रनिंग ट्रेडिंग, शेयरों में आई गिरावट, निवेशक

शेयरों के हाल

बता दें कि कंपनी पहली बार बोनस शेयर जारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने 2019, 2020 और 2021 में ₹7 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, इसके बाद 2022 में ₹8 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था। पिछले जुलाई में कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए ₹15 के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी। पिछले हफ्ते कंपनी ने कहा था कि उसने कुल ₹33 करोड़ में माबेल इंजीनियरिंग का 100% स्वामित्व हासिल करने के लिए एक डील को फाइनल किया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।