atul auto share price jumped 16 percent after company gave sells अप्रैल के महीने में कंपनी ने की खूब बेची गाड़ियां, आज शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 16% की तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़atul auto share price jumped 16 percent after company gave sells

अप्रैल के महीने में कंपनी ने की खूब बेची गाड़ियां, आज शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 16% की तेजी

  • अतुल ऑटो के लिए अप्रैल का महीना शानदार रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस बार कंपनी के सेल्स में तेज इजाफा देखने को मिला है। इस खबर के बाहर आते ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। गुरुवार को एक समय स्टॉक 16 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड करने लगा था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 May 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on
अप्रैल के महीने में कंपनी ने की खूब बेची गाड़ियां, आज शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 16% की तेजी

Atul Auto Share Price: भारत में थ्री ह्वीलर्स ऑटो कंपनी अतुल ऑटो के शेयरों में आज 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल अप्रैल के महीने में मजबूत बिक्री की वजह से देखने को मिली है। गुरुवार की सुबह बीएसई में अतुल ऑटो के शेयर 547.40 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 16.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 610.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:निवेश की खबर आते ही इस कंपनी के शेयरों की मची लूट, 18% चढ़ा भाव

इस साल कंपनी की सेल्स रही मजबूत

बुधवार को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि अप्रैल के महीने में उन्होंने 1692 यूनिट की बिक्री की थी। जबकि एक साल पहले इसी महीने में उन्होंने 715 यूनिट बेचे थे। यानी सालाना आधार पर 136.64 प्रतिशत की बिक्री में इजाफा हुआ है।

 

ये भी पढ़ें:पहले RBI का कड़ा फैसला, अब बैंक के बड़े अधिकारी ने दिया इस्ताफा, शेयर धड़ाम

कंपनी के नजरिए से पिछला वित्त वर्ष भी शानदार रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी कुल 26,039 यूनिट बेचे थे। जबकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी 25,548 यूनिट बेचे थे। यानी कंपनी को यहां भी ग्रोथ देखने को मिला है।

विजय केडिया के पास भी हैं शेयर

इस कंपनी में दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने भी पैसा लगाया है। मार्च तिमाही के अंत विजय केडिया के फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट के पास कंपनी का 2.71 प्रतिशत हिस्सा था। इसके अलावा विजय केडिया के पास अतिरिक्त 18.70 प्रतिशत हिस्सा कंपनी में है। Trendlyne के डाटा के अनुसार अतुल ऑटो में विजय केडिया की कुल हिस्सेदारी 332.20 करोड़ रुपये की है।

पिछला एक साल अतुल ऑटो का शेयर बाजारों में कैसा रहा?

बीते एक साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 65 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, अप्रैल 2020 के न्यूनतम स्तर 132.50 रुपये के लेवल से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 330 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।