खराब लिस्टिंग के मिनटों बाद ही शेयर खरीदने टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट, ₹172 पर आ गया भाव
- Lamosaic India IPO: महाराष्ट्र स्थित इंटीरियर डेकोरेशन प्रोडक्ट्स निर्माता लैमोजेक इंडिया आईपीओ आज शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बेहद खराब लिस्टिंग रही।

Lamosaic India IPO: महाराष्ट्र स्थित इंटीरियर डेकोरेशन प्रोडक्ट्स निर्माता लैमोजेक इंडिया आईपीओ आज शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बेहद खराब लिस्टिंग रही। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 18% डिस्काउंट यानी नुकसान ने साथ 164 रुपये पर लिस्ट हुए। बता दें कि कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 200 रुपये प्राइस बैंड तय किया था। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इस शेयर में तगड़ी खरीदारी देखी गई और इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया। इसी के साथ यह शेयर 172.20 रुपये पर आ गया।
21 नवंबर को खुला था इश्यू
बता दें कि लैमोजेक इंडिया का आईपीओ निवेश के लिए 21 नवंबर से 26 नवंबर तक ओपन हुआ था। इस दौरान IPO को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसे 1.82 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ में 52.9 लाख से अधिक शेयरों के लिए बोलियां आईं, जबकि सब्सक्रिप्शन के लिए 29.07 लाख शेयर ऑफर किए गए थे, जिससे कुल मिलाकर 1.82 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ। निवेशक कैटेगरी में रिटेल हिस्सा 2.65 गुना बुक हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) का हिस्सा 98 प्रतिशत बुक हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने Lamosaic India के 1,200 से अधिक शेयरों के लिए आवेदन किया। बता दें कि इसका प्राइस बैंड 200 रुपये तय किया गया था।
कंपनी की योजना
Lamosaic India का 61.2 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 600 शेयरों का लॉट रखा गया था, यानी न्यूनतम निवेश 1,20,000 रुपये का था। कंपनी ने बताया कि IPO से जुटाई गई फंड का उपयोग अपने कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, इनऑर्गेनिक ग्रोथ को आगे बढ़ाने और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।