ऑल टाइम हाई से फिसला सोने का भाव, चांदी के भी गिरे रेट
- Gold Silver Price 2 April: सोने के भाव ऑल टाइम हाई 91115 रुपये प्रति 10 ग्राम से फिसलकर अब 90921 रुपये पर आ गया है। आज इसके रेट में 194 रुपये की कमी दर्ज की जा रही है। वहीं, चांदी 549 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 99092 पर आ गई है।
Gold Silver Price 2 April: सोने के भाव ऑल टाइम हाई 91115 रुपये प्रति 10 ग्राम से फिसलकर अब 90921 रुपये पर आ गया है। आज इसके रेट में 194 रुपये की कमी दर्ज की जा रही है। वहीं, चांदी 549 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 99092 पर आ गई है। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड अब 90557 रुपये पर आ गया है। 22 कैरेट गोल्ड भी सस्ता होकर 83284 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 18 कैरेट सोने का भाव आज 68191 रुपये है।
सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
मोतीलाल ओसवाल के कमोडिटी रिसर्च सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी ने बताया कि सोने की कीमतों पर इन 5 चीजों का असर है।
1. डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ (आयात शुल्क) की धमकी
2. जियोपॉलिटिकल टेंशन (अंतरराष्ट्रीय तनाव)
3. US डॉलर इंडेक्स में गिरावट
4. सेंट्रल बैंक्स का सोना खरीदना
5. निवेशकों की मांग और US फेड की रेट कट की उम्मीद
जियोपॉलिटिकल टेंशन का असर
मानव मोदी के मुताबिक, अमेरिका-ईरान तनाव और इजराइल-हमास संघर्ष (भले ही सीजफायर की खबरें आ रही हों) जैसे मुद्दे सोने की कीमतों को बढ़ा रहे हैं।
वहीं, HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी एंड करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने भी इस बात से सहमति जताई और कहा, "सोने की तेजी का मुख्य कारण सेफ-हेवन (सुरक्षित निवेश) की मांग है, क्योंकि ग्लोबल ट्रेड वॉर बढ़ने का डर है। सेंट्रल बैंक्स की सोने की खरीदारी और ETF में निवेश बढ़ने से भी सोना मजबूत हुआ है।"
डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ प्लान
अनुज गुप्ता ने कहा, "2 अप्रैल को ट्रंप सरकार का नया टैरिफ प्लान लागू होना है, जो इस हफ्ते का सबसे अहम इवेंट है। मार्केट इसी को लेकर अलर्ट है, और तब तक सोने में रिस्क प्रीमियम बना रहेगा।"
क्या होगा आगे?
अगर युद्ध का खतरा, डॉलर में कमजोरी या फेड की रेट कट की उम्मीदें बनी रहीं, तो सोना और ऊपर जा सकता है। निवेशक इन बातों पर नजर बनाए रखें।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।