Green Energy Company SAEL planing for IPO check details बाजार के बदले हालात में IPO लाने की तैयारी में जुटी ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी, बैंकर की तलाश, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Green Energy Company SAEL planing for IPO check details

बाजार के बदले हालात में IPO लाने की तैयारी में जुटी ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी, बैंकर की तलाश

  • SAEL IPO: एग्रीकल्चर वेस्ट को क्लीन एनर्जी में बदलने वाली कंपनी एसएईएल (SAEL) अगले 12 माह में शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। कंपनी के सीईओ लक्षित आवला ने यह जानकारी दी है। कंपनी अपने आईपीओ के प्रबंधन के लिए फिलहाल मर्चेंट बैंकर की तलाश कर रही है।

Tarun Pratap Singh भाषाSun, 13 April 2025 12:42 PM
share Share
Follow Us on
बाजार के बदले हालात में IPO लाने की तैयारी में जुटी ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी, बैंकर की तलाश

SAEL IPO: एग्रीकल्चर वेस्ट को क्लीन एनर्जी में बदलने वाली कंपनी एसएईएल (SAEL) अगले 12 माह में शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। कंपनी के सीईओ लक्षित आवला ने यह जानकारी दी है। कंपनी अपने आईपीओ के प्रबंधन के लिए फिलहाल मर्चेंट बैंकर की तलाश कर रही है।

कंपनी के सीईओ ने आईपीओ के विषय में क्या कुछ बताया

आवला ने नियोजित सार्वजनिक निर्गम के बारे में सकहा कि आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग एसएईएल के ऑपरेशंस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इसके तहत कंपनी की सेल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता, स्वतंत्र बिजली उत्पादक (आईपीपी) कारोबार और वेस्ट से ऊर्जा पहल के विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि एसएईएल दुनिया की एकमात्र 100 प्रतिशत धान आधारित बायोमास अपशिष्ट से एनर्जी ऑपरेटर है और वैश्विक स्तर पर धान के भूसे की सबसे बड़ी एकल औद्योगिक विक्रेता है। उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में फैले अपने 11 बायोमास संयंत्रों के माध्यम से कंपनी सालाना लगभग 20 लाख टन एग्रीकल्चर वेस्ट का प्रोसेसिंग करती है। इस प्लांट की स्थापित क्षमता 165 मेगावाट की है।

ये भी पढ़ें:RVNL, IRFC या फिर कोई और, कहां दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट्स?

उन्होंने कहा कि इस रूपांतरण के परिणामस्वरूप स्वच्छ और भरोसेमंद ग्रीन एनर्जी प्राप्त होती है, जो वायु प्रदूषण से निपटने, सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार करने और हजारों किसानों और ग्रामीण समुदायों के लिए स्थायी आजीविका का समर्थन करने में मदद करती है। कृषि आधारित अपशिष्ट से ऊर्जा संचालन के अलावा, एसएईएल सौर ऊर्जा क्षेत्र में भी सक्रिय है।

सोलर एनर्जी का भी काम करती है कंपनी

इसने एक लीडिंग सोलर एनर्जी आईपीपी के रूप में अपनी उपस्थिति का तेजी से विस्तार किया है। इसमें पूरे भारत में छह गीगावाट से अधिक का सौर ऊर्जा परियोजनाओं का पोर्टफोलियो शामिल है, जिसमें परिचालन और निर्माणाधीन दोनों संपत्तियां शामिल हैं। इस बढ़ती उत्पादन क्षमता का समर्थन करने के लिए एसएईएल ने अपने सौर मॉड्यूल निर्माण में काफी वृद्धि की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।