Harshdeep Hortico Share surges huge after bag 2 big order from adani and L and T stock pricce 67 rupees अडानी समूह और एलएंडटी से एक साथ मिले 2 बड़े ऑर्डर, शेयर में तेजी, ₹67 पर आया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Harshdeep Hortico Share surges huge after bag 2 big order from adani and L and T stock pricce 67 rupees

अडानी समूह और एलएंडटी से एक साथ मिले 2 बड़े ऑर्डर, शेयर में तेजी, ₹67 पर आया भाव

  • कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के बावजूद बीएसई एसएमई स्टॉक में एक महीने से अधिक समय में लगभग 12 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई है। पिछले साल फरवरी में लिस्ट होने के बाद से कंपनी के शेयरों में अब तक 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
अडानी समूह और एलएंडटी से एक साथ मिले 2 बड़े ऑर्डर, शेयर में तेजी, ₹67 पर आया भाव

Harshdeep Hortico Share Price: एसएमई स्टॉक हर्षदीप हॉर्टिको के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 2% तक चढ़कर 67.80 रुपये के हाई पर आ गए थे। कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के बावजूद बीएसई एसएमई स्टॉक में एक महीने से अधिक समय में लगभग 12 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई है। पिछले साल फरवरी में लिस्ट होने के बाद से हर्षदीप हॉर्टिको के शेयरों में अब तक 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।

हर्षदीप हॉर्टिको को 2 नए ऑर्डर मिले

कंपनी ने ऐलान किया है कि उसे आगामी नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फूलों के गमलों की सप्लाई के लिए लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे प्राइवेट लिमिटेड (अडानी समूह) से दो महत्वपूर्ण ऑर्डर मिले हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, लगभग ₹43.50 लाख और ₹96.45 लाख के ऑर्डर 30 जून 2025 तक डिलीवर किए जाने हैं।

ये भी पढ़ें:म्यूचुअल फंड ने खरीद डाले इस कंपनी के 297500 शेयर, रॉकेट बना भाव, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:इस शेयर में आ सकती है भारी गिरावट, मॉर्गन स्टेनली का अनुमान, आपका है दांव?

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने 1 अप्रैल को एक विज्ञप्ति में कहा, "यह विकास पिछले साल मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे लिमिटेड (64.90 लाख रुपये) और मंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (21.7 लाख रुपये) को अनुकूलित प्लांटर्स की आपूर्ति के लिए 86.6 लाख रुपये के ऑर्डर हासिल करने में कंपनी की पिछली सफलता के बाद हुआ है, दोनों ही अडानी समूह द्वारा संचालित हैं। कंपनी ने 120 दिनों के भीतर इन ऑर्डर को सफलतापूर्वक एग्जिक्यूट किया था।"

कंपनी के शेयरों के हाल

हर्षदीप हॉर्टिको का मार्केट कैप लगभग ₹107 करोड़ है, जिसका 52-सप्ताह का हाई/लो स्तर क्रमशः ₹86 और ₹42.20 है। कंपनी गमले, प्लांटर्स, गार्डन एक्सेसरीज और आउटडोर फर्नीचर उपलब्ध कराती है। कंपनी भारत के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ यूरोप, अफ्रीका और एशिया के चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 500 से अधिक प्रकार के गमले और प्लांटर्स उपलब्ध कराती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।