मार्च में 5 कंपनियां ट्रेड करेंगी एक्स-बोनस, जानें कहां मिल रहा है फ्री शेयर? यहां करें चेक
- Bonus Share: शेयर बाजार में इस महीने 5 कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही हैं। इन 5 कंपनियों में पद्म कॉटन यार्न्स लिमिटेड भी शामिल हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं कि कौन सी कंपनी निवेशकों को कितना बोनस शेयर दे रही है।

Bonus Share: शेयर बाजार में इस महीने 5 कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही हैं। इन 5 कंपनियों में पद्म कॉटन यार्न्स लिमिटेड भी शामिल हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं कि कौन सी कंपनी निवेशकों को कितना बोनस शेयर दे रही है। और इनका रिकॉर्ड डेट कब है। क्या आपका इन कंपनियों में से किसी पर दांव है?
1- आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड
यह कंपनी पहली बार एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। इसके लिए कंपनी ने 5 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
2- वैंटेज नॉलेज एकेडमी लिमिटेड
इस लिस्ट में दूसरा नाम वैंटेज नॉलेज एकेडमी लिमिटेड एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया जाएगा। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट 5 मार्च 2025 ही है।
3- प्रधिन लिमिटेड
इस कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए 7 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया हुआ है। यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें हर एक शेयर पर 2 शेयर का फायदा होगा।
4- एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड
10 मार्च 2025 को कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। कंपनी की तरफ से 2 शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। यानी अगले हफ्ते कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड करेगी।
5- पद्म कॉटन यार्न्स लिमिटेड
बीएसई के डाटा के अनुसार 5वीं कंपनी पद्म कॉटन यार्न्स लिमिटेड भी शामिल है। कंपनी की तरफ से 3 शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि 18 मार्च को कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड करेगी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)