INOX Clean Energy IPO 5000 Crore rupees Raise in FY26 check details आ रहा एनर्जी कंपनी का IPO, ₹5000 करोड़ जुटाने की है योजना, निवेश के लिए हो जाइए तैयार, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़INOX Clean Energy IPO 5000 Crore rupees Raise in FY26 check details

आ रहा एनर्जी कंपनी का IPO, ₹5000 करोड़ जुटाने की है योजना, निवेश के लिए हो जाइए तैयार

  • INOX Clean Energy IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ मार्केट में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक और मौका आ रहा है। खबर है कि बहुत जल्द एक और एनर्जी कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है।

Varsha Pathak भाषाSun, 16 March 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
आ रहा एनर्जी कंपनी का IPO, ₹5000 करोड़ जुटाने की है योजना, निवेश के लिए हो जाइए तैयार

INOX Clean Energy IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) मार्केट में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक और मौका आ रहा है। खबर है कि बहुत जल्द एक और एनर्जी कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह आईपीओ- आईनॉक्स क्लीन एनर्जी का है। आईनॉक्सजीएफएल ग्रुप अगले वित्त वर्ष (2025-26) में आईनॉक्स क्लीन एनर्जी को घरेलू शेयर बाजारों में लिस्ट करने और इस इश्यू से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

क्या है डिटेल

आईनॉक्स क्लीन एनर्जी 12 अरब डॉलर वाले समूह की पांचवीं यूनिट होगी जो शेयर बाजारों में लिस्ट होगी। उद्योग सूत्रों ने बताया कि आईनॉक्सजीएफएल ग्रुप आईनॉक्स क्लीन एनर्जी को सार्वजनिक करने की तैयारी कर रहा है, जिसका लक्ष्य 50,000 करोड़ रुपये (छह अरब डॉलर) के मूल्यांकन पर जनता से 10-15 प्रतिशत हिस्सेदारी जुटाना है। एक बार पूरा हो जाने पर, यह आईपीओ देश के निजी नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा।

ये भी पढ़ें:झुनझुनवाला ने अपनी फेवरेट शेयर में बेच दी बड़ी हिस्सेदारी, लगातार टूट रहा था भाव

सूत्रों ने बताया कि आईपीओ 2025-26 वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बाजार में आने की उम्मीद है। सूत्रों ने यह भी बताया कि आईनॉक्सजीएफएल ने इस निर्गम के प्रबंधन के लिए पांच प्रमुख निवेश बैंकों को नियुक्त किया है। आईनॉक्सजीएफएल समूह को ईमेल भेजकर इस संबंध में पूछा गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।