Rekha Jhunjhunwala sold huge stake in tata group stock titan after big loss do you have रेखा झुनझुनवाला ने अपने फेवरेट शेयर में बेच दी बड़ी हिस्सेदारी, लगातार टूट रहा था भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rekha Jhunjhunwala sold huge stake in tata group stock titan after big loss do you have

रेखा झुनझुनवाला ने अपने फेवरेट शेयर में बेच दी बड़ी हिस्सेदारी, लगातार टूट रहा था भाव

  • Tata group stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयर लगातार नुकसान में हैं। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 10% तक टूट चुके हैं। महीनेभर में इसमें 8% तक की गिरावट देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
रेखा झुनझुनवाला ने अपने फेवरेट शेयर में बेच दी बड़ी हिस्सेदारी, लगातार टूट रहा था भाव

Tata group stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयर (Titan Share) लगातार नुकसान में हैं। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 10% तक टूट चुके हैं। महीनेभर में इसमें 8% तक की गिरावट देखी गई। इस बीच, शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में टाइटन के शेयर में बड़ी कटौती की है। बता दें कि झुनझुनवाला फैमिली के पास कि टाइटन के शेयर लगभग दो दशकों से हैं और अब इसमें बड़ी हिस्सेदारी बेची गई है।

क्या है डिटेल

बाजार में गिरावट के बीच दिग्गज निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन में हिस्सेदारी करीब 15 फीसदी कम की है। सितंबर तिमाही से वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही तक की गणना के अनुसार, टाइटन में हिस्सेदारी में करीब 15 फीसदी की कमी आई है। दिग्गज इक्विटीज के आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर तिमाही के अंत में झुनझुनवाला ने 17,481 करोड़ रुपये का निवेश किया था, दिसंबर तिमाही के अंत में हिस्सेदारी घटकर 14,871 करोड़ रुपये रह गई है। टाटा समूह की सहायक कंपनी में झुनझुनवाला परिवार की कुल हिस्सेदारी (31 दिसंबर तक) 5.14 प्रतिशत (4,57,13,470 शेयर) है।

ये भी पढ़ें:पस्त बाजार में लगातार टूट रहा मुकेश अंबानी की कंपनी का यह शेयर, ₹13 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:₹261 से टूटकर ₹1 पर आया था यह पावर शेयर, फिर 2700% बढ़ गया भाव, कर्ज फ्री कंपनी

दिसंबर तिमाही के नतीजे

टाइटन कंपनी लिमिटेड ने 4 फरवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। टाटा समूह की इस कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 1,040 करोड़ रुपये की तुलना में शुद्ध लाभ में 5% की गिरावट दर्ज की, जो कि मुख्य रूप से 990 करोड़ रुपये रहा। तिमाही के लिए रेवेन्यू पिछले साल के ₹13,052 करोड़ से 23.3% बढ़कर ₹16,097 करोड़ हो गया। दिसंबर तिमाही के लिए, ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय (EBITDA) एक साल पहले की समान तिमाही में 1,457 करोड़ रुपये की तुलना में 1,510 करोड़ रुपये रही। तिमाही के लिए मार्जिन 9.4% रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 11.2% था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।