Power company reliance power share down from 261 to 1 rupees now surges 2700 percent ₹261 से टूटकर ₹1 पर आ गया था यह पावर शेयर, फिर 2700% बढ़ गया भाव, कर्ज फ्री है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power company reliance power share down from 261 to 1 rupees now surges 2700 percent

₹261 से टूटकर ₹1 पर आ गया था यह पावर शेयर, फिर 2700% बढ़ गया भाव, कर्ज फ्री है कंपनी

  • अनिल अंबानी की कर्ज फ्री कंपनी रिलायंस पावर के शेयर इन दिनों सुस्त हैं। कंपनी के शेयर बीते गुरुवार को 33.40 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक यह शेयर बेहद सुस्त चल रहा है। जनवरी से अब तक में इसमें करीबन 26% तक की गिरावट दर्ज की गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
₹261 से टूटकर ₹1 पर आ गया था यह पावर शेयर, फिर 2700% बढ़ गया भाव, कर्ज फ्री है कंपनी

Reliance Power Ltd Share: अनिल अंबानी की कर्ज फ्री कंपनी रिलायंस पावर के शेयर इन दिनों सुस्त हैं। कंपनी के शेयर बीते गुरुवार को 33.40 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक यह शेयर बेहद सुस्त चल रहा है। जनवरी से अब तक में इसमें करीबन 26% तक की गिरावट दर्ज की गई है। 1 जनवरी 2025 को इस शेयर की कीमत 45 रुपये थी। महीनेभर में इसमें 15% तक की गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 54.25 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 19.37 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 13,416 करोड़ रुपये है।

2700% तक चढ़ गए भाव

रिलायंस पावर के शेयर पिछले पांच साल में 2700% तक चढ़ गए। इस दौरान इसकी कीमत 1.50 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गया है। सालभर में रिलायंस पावर के शेयर 45% तक चढ़ गए। हालांकि, लंबी अवधि में कंपनी के शेयर 90% तक टूट गए। 16 मई 2008 में इस शेयर की कीमत 261 रुपये थी। बता दें कि एलआईसी का कंपनी के शेयर में 2.56 फीसदी हिस्सेदारी है। यह 10,26,59,304 शेयरों के बराबर है।

ये भी पढ़ें:कब होगी DA बढ़ोतरी की घोषणा? आ गया बड़ा अपडेट, इतनी बढ़ सकती है सैलरी
ये भी पढ़ें:इस शेयर को बेच निकल रहे निवेशक! लगातार टूट रहा भाव, ₹6 पर आया दाम

दिसंबर तिमाही के नतीजे

अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस पावर का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 41.95 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,136.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,159.44 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,998.79 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का खर्च 2,109.56 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 3,167.49 करोड़ रुपये से कम है। एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने शून्य बैंक ऋण का दर्जा प्राप्त कर लिया है, जिसका अर्थ है कि उस पर किसी भी बैंक चाहे वह निजी हो या सार्वजनिक का कोई बकाया शेष नहीं है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।