पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हुई हिंसा का विरोध
Hapur News - हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सीबीआई या न्यायिक जांच की मांग की और कहा कि राज्य में कानून...

हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पदाधिकारियों ने सीबीआई या न्यायिक जांच कराने की मांग की है। खंड संयोजक पवन राणा ने कहा कि बंगाल में हिंदू समाज पर लगातार हमले हो रहे हैं। इससे राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। यह धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार पीड़ित हिंदू परिवारों को सुरक्षा और मुआवजा दे। जिससे हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को सहायता मिल सके। वहीं राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए। इस मौके पर पवन तोमर, दिनेश कुमार, ललित शर्मा, प्रेम, जंग बहादुर, अरुण, अमित, कार्तिक, राजा, दीपक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।