स्क्रैप फैक्ट्री के कबाड़ में लगी आग, पाया काबू
Hapur News - गुरुवार की सुबह एमजी रोड स्थित यूपीएसआईडीसी क्षेत्र के एक लोहे के स्क्रैप की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। दमकल विभाग ने आधे घंटे की मेहनत से आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में कोई अग्निशामक उपकरण नहीं थे...

थाना क्षेत्र के एमजी रोड स्थित यूपीएसआईडीसी क्षेत्र के फेज तीन में लोहे के स्क्रैप की फैक्ट्री है। गुरुवार की सुबह फैक्ट्री में रखे कबाड़ में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री मालिक ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार हाजी बूंदू की लोहे के स्क्रैप की फैक्ट्री है। गुरुवार को अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में रखे कबाड़ में आग लग गई। आग की लपटे देख आस पड़ोस में भगदड़ मच गई। इसके बाद मालिक हाजी बूंदू ने दमकल विभाग को सूचना दी। वहीं फैक्ट्री में आग बुझाने के कोई उपकरण मौजूद नहीं थे। बिना ही उपकरण और एनओसी के फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है।
केंद्र प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग किन कारणों से लगी है। इसकी जानकारी जा रही है। फैक्ट्री मालिक हाजी बूंदू को नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब नहीं देने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।