SRU Steels Ltd Share down huge last few trading days price 6 rupees ₹6 के शेयर को बेचने की होड़, लगातार करा रहा नुकसान, आपका है क्या दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SRU Steels Ltd Share down huge last few trading days price 6 rupees

₹6 के शेयर को बेचने की होड़, लगातार करा रहा नुकसान, आपका है क्या दांव?

  • SRU Steels Ltd Share: एसआरयू स्टील्स लिमिटेड के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते गुरुवार को 10% तक गिरकर 6.37 रुपये पर आ गए थे। कंपनी के शेयर बीते पांच दिन में 23% तक गिर गए हैं। महीनेभर में यह शेयर 32% तक टूटा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
₹6 के शेयर को बेचने की होड़, लगातार करा रहा नुकसान, आपका है क्या दांव?

SRU Steels Ltd Share: स्टील कंपनी एसआरयू स्टील्स लिमिटेड के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते गुरुवार को 10% तक गिरकर 6.37 रुपये पर आ गए थे। कंपनी के शेयर बीते पांच दिन में 23% तक गिर गए हैं। महीनेभर में यह शेयर 32% तक टूटा है। छह महीने में कंपनी के शेयर 52% तक टूट गया है। वहीं, इस साल अब तक यह शेयर 22% तक टूट गया। सालभर में एसआरयू स्टील्स लिमिटेड के शेयर में 34% तक टूट गए।

क्या है कंपनी का कारोबार

एसआरयू स्टील्स लिमिटेड एक भारत-आधारित कंपनी है, जो विभिन्न प्रकार के स्टील और स्टील उत्पादों के व्यापार में लगी हुई है। कंपनी स्टील कॉइल, शीट और अन्य प्रकार के स्टील की बिक्री करती है। कंपनी विभिन्न प्रकार के स्टील प्रोडक्ट्स का व्यापार करने के साथ-साथ कमीशन के आधार पर प्रोडक्ट्स की बिक्री भी करती है।

ये भी पढ़ें:72% चढ़ेगा अडानी का यह शेयर! एक्सपर्ट दे रहे खरीदने की सलाह, आपके पास है क्या?

लगातार टूट रहा बाजार

बता दें कि बीते गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 200 अंक लुढ़क गया था। रियल्टी, आईटी तथा वाहन शेयरों में बिकवाली के कारण सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन गिरावट देखी गई थी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और 200.85 अंक 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,828.91 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 22 नुकसान में जबकि आठ लाभ में रहे। सूचकांक बढ़त के साथ खुला और एक समय 74,401.11 तक चला गया था। हालांकि, प्रमुख कंपनियों के शेयरों में चुनिंदा बिकवाली से यह नीचे आया और एक समय 259.17 तक गिर गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.30 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,397.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 93.15 अंक तक टूट गया था। शुक्रवार को होली के अवसर पर मार्केट बंद था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।