₹6 के शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, सालभर में 1900% चढ़ा भाव, लगातार कर रहा मालामाल, आपके पास है क्या?
- Penny Stock: झंडेवालास फूड्स (Jhandewalas Foods) के शेयरों ने सालभर में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 1900% से अधिक चढ़ गए हैं।

Penny Stock: झंडेवालास फूड्स (Jhandewalas Foods) के शेयरों ने सालभर में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 1900% से अधिक चढ़ गए हैं। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 6 रुपये थी। आज गुरुवार 18 अप्रैल को यह शेयर 139.31 रुपये पर आ गया। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। आज इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है।
शेयर लगातार दे रहा मुनाफा
इस साल 2024 में स्टॉक में 310 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इस साल अब तक इस शेयर ने 4 में से 3 महीनों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। मार्च में 20 फीसदी की गिरावट के बाद अप्रैल में अब तक स्टॉक 79 फीसदी उछल चुका है। हालांकि, फरवरी में यह 73 प्रतिशत और जनवरी 2024 में 65 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया। जनवरी 2024 से पहले, स्टॉक ने लगातार 2 महीनों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। दिसंबर 2023 में 151 प्रतिशत से अधिक और नवंबर 2023 में 106 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया।
कंपनी का कारोबार
झंडेवालास फूड्स लिमिटेड भारत में डेयरी और फूड प्रोडक्ट बनाती और बेचती है। यह भैंस और गाय का घी, केसर, पोहा, मंगोड़ी, पापड़, रिफाइंड मूंगफली तेल, पास्ता, चाय और पोहा मसाला, मसाला मिश्रण, रेडी-टू-ईट, चटनी, भारतीय मसाला, चिल्ला प्रीमिक्स, रवा इडली मिक्स और अन्य प्रोडक्ट्स भी बनाती है। कंपनी अपने उत्पादों को नमन, गोधेनु, न्यूट्री फ्लेक्स, स्वीट बाइट्स, यम यू और पोल्की ब्रांड के तहत बेचती है, साथ ही अपने उत्पादों को ऑनलाइन भी बेचती है। झंडेवालास फूड्स लिमिटेड की स्थापना 1895 में हुई थी और यह जयपुर, भारत में स्थित है।