5 दिन से टूट रहा यह शेयर, हर दिन लग रहा लोअर सर्किट, जानिए क्या है वजह?
- Sun Pharma Advanced Research Ltd Share: सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च लिमिटेड शेयर (SPARC) लगातार टूट रहा है। कंपनी के शेयरों में पिछले पांच दिन से लगातार 5% का लोअर सर्किट लग रहा है।

Sun Pharma Advanced Research Ltd Share: सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च लिमिटेड शेयर (SPARC) लगातार टूट रहा है। कंपनी के शेयरों में पिछले पांच दिन से लगातार 5% का लोअर सर्किट लग रहा है। आज गुरुवार को भी इस शेयर में 5% का लोअर सर्किट लग गया और यह 351.20 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच कर बंद हुआ। पिछले पांच दिन में यह शेयर करीबन 20% तक लुढ़क गया है।
क्यों आ रही शेयरों में गिरावट?
बीते कुछ दिनों से शेयर में लगातार गिरावट आ रही है। दरअसल, पार्किंसंस रोग के रोगियों में वोडोबेटिनिब को लेकर PROSEEK स्टडी किया गया था। अब इस स्टडी के रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है। स्टडी के मुताबिक वोडोबेटिनिब लेने वाले रोगियों को ट्रीटमेंट में कोई फायदा नहीं हुआ है। इसके तहत 442 मरीजों ने PROSEEK स्टडी के पार्ट-1 को कंप्लीट किया था। इसी आधार पर नतीजे का ऐलान किया गया है। इस नतीजे के बाद कंपनी ने स्टडी को बंद करने का फैसला लिया है। यह कंपनी के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि वोडोबेटिनिब इसके न्यूरोलॉजिकल प्रोग्राम में प्रमुख स्थान पर था। इसका अध्ययन पार्किंसंस रोग, लेवी बॉडी डिमेंशिया और अल्जाइमर के लिए किया जा रहा था। बता दें कि पार्किंसंस रोग एक प्रोगेसिव न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है।
शेयरों क हाल
कंपनी के शेयर 2.51% गिरा है। पिछले छह महीने में यह शेयर 44% चढ़ा है। इस साल YTD में यह शेयर 13.84% चढ़ गया है। एक साल में इसने 79.56% का रिटर्न दिया है। पांच साल में यह शेयर 100% चढ़ा है।