Hemant Pandey to Establish Shooting Village in Pithoragarh Excited by Uttarakhand Government s Support अभिनेता हेमंत पांडे पिथौरागढ़ में अपने गांव ‘पाभैं को बनाएंगे शूटिंग विलेज, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsHemant Pandey to Establish Shooting Village in Pithoragarh Excited by Uttarakhand Government s Support

अभिनेता हेमंत पांडे पिथौरागढ़ में अपने गांव ‘पाभैं को बनाएंगे शूटिंग विलेज

जल्द नजर आएंगे अक्षय कुमार के साथ ‘वेलकम जंगल, विक्रम भट्ट की ‘हांटेड-2 में गढ़वाली-कुमाऊंनी हिंदी त्रिभाषी फिल्म के अलावा गढ़वाली फिल्म बोल्या काका

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 21 April 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
अभिनेता हेमंत पांडे पिथौरागढ़ में अपने गांव ‘पाभैं को बनाएंगे शूटिंग विलेज

जाने-माने अभिनेता हेमंत पांडे पिथौरागढ़ स्थित अपने गांव पाभैं को शूटिंग विलेज बनाने जा रहे हैं। वह कहते हैं कि यह इतना बड़ा कदम है कि, पिछले 25 साल से वह अपने गांव के लिए कुछ करना चाहते थे, उन्हें खुशी है कि जल्द उनका ये सपना भी पूरा होगा। उत्तराखंड सरकार द्वारा फिल्मों की शूटिंग को लेकर दिए जा रहे बेहतर माहौल से हेमंत पांडे बेहद उत्साहित हैं। सोमवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में ‘प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में हेमंत पांडे ने बताया कि यह उनका वो सपना है जिसे पूरा होने का पूरा श्रेय उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री को देना चाहते हैं। प्रदेश में शूटिंग का जो बेहतर माहौल बना है ये उसी का परिणाम है। शूटिंग विलेज के लिए सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री का खुले दिल से आभार। सरकार के सहयोग की वजह से ही वह अपनी सोच को मूर्त रुप दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की फिल्म नीति पूरे देश में सबसे अलग है, उन्हें नहीं लगता कि इस कदर सब्सिडी किसी अन्य राज्य में फिल्मकारों को दी जा रही है। यही वजह है कि राज्य में पिछले कुछ समय से लगातार फिल्म, वेबसीरीज, धारावाहिकों आदि की शूटिंग हो रही है। सरकार के इस कदम से फिल्मकारों, तक्नीशियनों और कलाकारों का मनोबल बढ़ा है। राज्य को आगे बढ़ने का जो मौका मिला है, इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूर दृष्टि का भी अहम योगदान रहा। पिथौरागढ़ में आदि कैलाश में जब से प्रधानमंत्री गए तब से वहां पर देश के हरेक कौने से पर्यटक पहुंचने लगे हैं। उन्होंने बताया कि हिंदी फिल्मों में इस साल उनकी महत्वपूर्ण फिल्म अक्षय कुमार के साथ ‘वेलकम टू जंगल और विक्रम भट्ट की ‘हांटेड-टू आने वाली है। ‘हांटेड-टू 27 सितम्बर को रीलिज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।