खुल रहा एक और IPO, 128 रुपये है शेयर का दाम, अभी से 50 रुपये चल रहा GMP
- काबरा ज्वेल्स के IPO में शेयर का दाम 128 रुपये है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से देखें तो कंपनी के शेयर 178 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं।

एक और आईपीओ दांव लगाने के लिए खुलने जा रहा है। यह काबरा ज्वेल्स का आईपीओ है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 जनवरी 2025 से खुल रहा है और यह 17 जनवरी तक ओपन रहेगा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 128 रुपये है। आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी के शेयरों को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 39 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। काबरा ज्वेल्स के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 40 करोड़ रुपये तक का है।
178 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
आईपीओ में काबरा ज्वेल्स (Kabra Jewels) के शेयर का दाम 128 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो कंपनी के शेयर 178 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 39 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। काबरा ज्वेल्स के शेयर बुधवार 22 जनवरी 2025 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
1000 शेयर के लिए दांव लगा सकते हैं रिटेल इनवेस्टर्स
काबरा ज्वेल्स (Kabra Jewels) के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 1000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को आईपीओ की एक लॉट के लिए 1,28,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। काबरा ज्वेल्स के प्रमोटर कैलाश काबरा और ज्योति कैलाश काबरा हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 89.12 पर्सेंट है, जो कि अब 62.55 पर्सेंट रह जाएगी।
कंपनी का कारोबार
काबरा ज्वेल्स (Kabra Jewels) की शुरुआत साल 2010 में हुई है। कंपनी रिटेल ज्वैलरी बिजनेस में है। कंपनी गोल्ड, डायमंड और सिल्वर ज्वैलरी का एक बड़ा कलेक्शन ऑफर करती है। काबरा ज्वेल्स, अहमदाबाद में 6 शोरूम्स ऑपरेट करती है। 30 नवंबर 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी में 121 एंप्लॉयीज हैं।