Kaynes Technology share crash huge 10 percent after sebin notice on insider trading कंपनी में टॉप लेवल पर चल रही थी इनसाइडर ट्रेडिंग! सेबी का नोटिस, शेयर क्रैश, आधा पर चुका है भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kaynes Technology share crash huge 10 percent after sebin notice on insider trading

कंपनी में टॉप लेवल पर चल रही थी इनसाइडर ट्रेडिंग! सेबी का नोटिस, शेयर क्रैश, आधा पर चुका है भाव

  • Kaynes Technology shares: सेमीकंडक्टर निर्माण कंपनी कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया (केटीआईएल) के शेयरों में बुधवार, 12 मार्च को तगड़ी गिरावट देखी गई। कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया के शेयर 10% से अधिक टूट गए और 3893.85 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
कंपनी में टॉप लेवल पर चल रही थी इनसाइडर ट्रेडिंग! सेबी का नोटिस, शेयर क्रैश, आधा पर चुका है भाव

Kaynes Technology shares: सेमीकंडक्टर निर्माण कंपनी कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया (केटीआईएल) के शेयरों में बुधवार, 12 मार्च को तगड़ी गिरावट देखी गई। कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया के शेयर 10% से अधिक टूट गए और 3893.85 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। यह छह सप्ताह में शेयर की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट है। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक निगेटिव खबर है। दरअसल, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश कुन्हिकन्नन को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से 10 मार्च, 2025 को इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों पर कारण बताओ नोटिस मिला।

क्या है डिटेल

कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया ने एक विनियामक फाइलिंग में कहा, "...आपको सूचित किया जाता है कि कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (नोटिसी) रमेश कुन्हिकन्नन को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से दिनांक 10 मार्च, 2025 (नोटिस) का कारण बताओ नोटिस प्राप्त हुआ है।" यह नोटिस सेबी (अंदरूनी व्यापार निषेध) विनियम, 2015 के तहत 31 मार्च, 2023 को समाप्त अवधि के लिए कंपनी के वित्तीय परिणामों से संबंधित संरचित डिजिटल डेटाबेस (एसडीडी) को बनाए रखने में कथित उल्लंघनों से संबंधित है। कंपनी ने कहा कि वह नोटिस की समीक्षा कर रहा है और सेबी को जवाब देने सहित उचित कानूनी कदम उठाएगी। कंपनी और उसके नेतृत्व ने लागू कानूनों के अनुरूप मामले को हल करने के लिए नियामक के साथ पूर्ण सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है

ये भी पढ़ें:32% तक टूटने के बाद अब इस शेयर को खरीदने की मची लूट, अब आगे आएगी और तेजी!

शेयरों के हाल

कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया पर कवरेज करने वाले 23 एनालिस्ट में से 17 ने स्टॉक पर 'खरीदें' रेटिंग दी है, उनमें से पांच ने 'होल्ड' कहा है, जबकि एक ने 'सेल' की सिफारिश की है। कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया के शेयर की कीमत अपने हाल के शिखर ₹7,822 से लगभग आधी रह गई है। इसका 52 वीक का हाई वीक 7,824.95 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 2,425 रुपये है। इसका मार्केट कैप 27,206 करोड़ रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।