lpg price 1 march 2025 cylinder rate hike increased relief received on budget day taken away LPG Price 1 March 2025: एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े, बजट के दिन मिली राहत छिनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़lpg price 1 march 2025 cylinder rate hike increased relief received on budget day taken away

LPG Price 1 March 2025: एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े, बजट के दिन मिली राहत छिनी

  • LPG Price 1 March 2025: आज यानी शनिवार 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। नए रेट के मुताबिक बजट के दिन मिली राहत आज छीन ली गई है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
LPG Price 1 March 2025: एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े, बजट के दिन मिली राहत छिनी

LPG Price 1 March 2025: आज यानी शनिवार 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। LPG (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) के नए रेट के मुताबिक बजट के दिन मिली राहत आज छीन ली गई है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। आज दिल्ली से कोलकाता तक यह सिलेंडर 6 रुपये महंगा हुआ है। हालांकि, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के मार्च का प्राइस ट्रेंड देखें तो पिछले 5 सालों में 1 मार्च को सबसे कम बढ़ोतरी है। इंडियन ऑयल के पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च में कॉमर्शियल का दाम सबसे अधिक 2023 में बढ़ा था, जब एक ही झटके में दाम 352 रुपये उछल गए।

बजट के दिन मिली थी मामूली राहत

बता दें बजट के दिन एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में 7 रुपये की मिली छोटी सी राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर को मिली थी। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 अगस्त 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली से कोलकाता तक बढ़े दाम

इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक दिल्ली में आज 1 फरवरी से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1803 रुपये का हो गया है। पहले फरवरी में 1797 रुपये था और जनवरी में 1804 रुपये का। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1913 रुपये में मिलेगा। यह फरवरी में 1911 रुपये से घटकर 1907 रुपये हुआ था।

मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब फिर से 1755.50 रुपये हो गई है। फरवरी में 1749.50 रुपये थी और जनवरी में इसकी कीमत 1756 रुपये थी। 19 किलो वाले नीले सिलेंडर के भाव कोलकाता में भी बदले हैं। इसकी कीमत यहां 1965.50 रुपये हो गई है। फरवरी में 1959.50 रुपये थी और जनवरी में 1966 रुपये।

दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर का मार्च प्राइस ट्रेंड

01-मार्च-2025 1803 

01-फरवरी-2025 1797

बढ़त: 6 रुपये

01-मार्च-2024 1795

01-फरवरी-2024 1769.5

बढ़त: 25.5 रुपये

01-मार्च-2023 2119.5

01-फरवरी-2023 1769

बढ़त: 350.5 रुपये

01-मार्च-2022 2012

01-फरवरी-2022 1907

बढ़त: 105 रुपये

01-मार्च-2021 1614

25-फरवरी-2021 1519

बढ़त: 95 रुपये

स्रोत: इंडियन ऑयल

नोट: 2021 की फरवरी में सिलेंडर के दाम 4 बार बदले थे। कीमत रुपये में दी गई है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के क्या हैं रेट

दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही मिल रहा है। आज 1 मार्च 2025 को भी यह 803 रुपये में ही बिक रहा है। वहीं, लखनऊ में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 840.50 रुपये का है और 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1918 रुपये का। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।