Mahila Samman Savings Certificate 7 percent interest 2 year maturity 31 march last date 7.5% ब्याज, 2 साल में मैच्योर, 31 मार्च तक इस सरकारी स्कीम से जुड़ने का है मौका, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mahila Samman Savings Certificate 7 percent interest 2 year maturity 31 march last date

7.5% ब्याज, 2 साल में मैच्योर, 31 मार्च तक इस सरकारी स्कीम से जुड़ने का है मौका

  • Mahila Samman Savings Certificate: चालू वित्त वर्ष की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है। इस तारीख के बाद आम लोगों की सेविंग्स से जुड़े कई बदलाव होने वाले हैं। वहीं, 31 मार्च को ही महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) से जुड़ने की डेडलाइन खत्म हो रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
7.5% ब्याज, 2 साल में मैच्योर, 31 मार्च तक इस सरकारी स्कीम से जुड़ने का है मौका

Mahila Samman Savings Certificate: चालू वित्त वर्ष की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है। इस तारीख के बाद आम लोगों की सेविंग्स से जुड़े कई बदलाव होने वाले हैं। वहीं, 31 मार्च को ही महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) से जुड़ने की डेडलाइन खत्म हो रही है। बता दें कि सरकार इस योजना में निवेश पर ब्याज भी देती है। आइए योजना के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।

क्या है योजना का मकसद

यह योजना विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षित और आकर्षक निवेश विकल्प देने के लिए है। यह योजना दो साल की निश्चित अवधि के लिए है, जिससे यह कम समय में बचत बढ़ाने का एक सुरक्षित साधन बन जाता है। योजना के तहत केवल महिलाएं और लड़कियां ही निवेश करने के लिए पात्र हैं। वहीं, नाबालिग लड़कियों की ओर से अभिभावक निवेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹39 के शेयर में चौंकाने वाली तेजी, 1 लाख का निवेश बना ₹2.82 करोड़, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:1 मई से ATM से कैश निकालना पड़ेगा महंगा, जानिए अब किस सर्विस के लिए कितना चार्ज?

1000 रुपये से शुरुआत

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के तहत खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है। वहीं अधिकतम स्वीकार्य निवेश प्रति व्यक्ति 2 लाख रुपये है। निवेश के एक साल बाद निवेशकों को जमा राशि का 40% तक आंशिक निकासी करने की अनुमति है। हालांकि, अर्जित ब्याज के साथ पूरा मूलधन केवल दो साल की अवधि के अंत में उपलब्ध होता है। यह योजना आयकर अधिनियम की धारा 80सी के अंतर्गत किसी भी कर कटौती के लिए योग्य नहीं है। इसकी तुलना अन्य कर-बचत निवेश विकल्पों से करते समय संभावित निवेशकों को इस पहलू पर विचार करना चाहिए।

बैंक के मुकाबले कितनी है ब्याज दर

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के लिए ब्याज दर 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष है जो तिमाही आधार पर संयोजित होकर खाते में जमा कर दी जाती है। वहीं, एसबीआई सामान्य नागरिकों के लिए दो साल के एफडी पर 6.80% की ब्याज दर देता है। एचडीएफसी बैंक सामान्य नागरिकों के लिए एफडी पर 7.25% की ब्याज दर प्रदान करता है। केनरा बैंक 444 दिनों (1 वर्ष, 2 महीने और 19 दिनों के बराबर) के कार्यकाल के लिए 7.25% की एफडी ब्याज दर प्रदान करता है। एक्सिस बैंक 15 महीने से 2 साल के बीच के कार्यकाल के लिए 7.25% की एफडी ब्याज दर प्रदान करता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।